एक तरफ लोग जहां नई कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, वहीं सेकंड हेंड यानि यूज्ड कारों को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूज्ड कारों की मांग इस साल और ज्यादा बढ़ गई है। यूज्ड कारों की बिक्री करने वाली कंपनी Spinny ने अपनी 2022 के लिए रिपोर्ट में कहा है कि इस साल यूज्ड कारों की मांग 57 से 60% हो गई है। सेकंड कारों की सबसे ज्यादा मांग बड़े शहरों में सामने आई है जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू का नाम बताया गया है।
यहां पर एक और चौंकाने वाली बात ये भी है कि
यूज्ड कारों की मांग करने वालों में महिलाओं की संख्या भी 32% है। यह आंकड़ा काफी बड़ा है। जो आंकड़े सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि सेकंड हैंड कार खरीदने वाले लोग 30 से 40 साल के बीच हैं।
Spinny रिपोर्ट से पता चलता है कि यूज्ड कारों की 2021 में जहां 57% बिक्री हुई थी, वहीं इस बार 2022 में यह आंकड़ा 60% पहुंच गया है। यानि कि यूज्ड कारों की मांग करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही एक हालिया
रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि यूज्ड कारों में लग्जरी कारों की डिमांड भी बढ़ रही है। इन ग्राहकों में महिलाओं की संख्या 2021 में जहां 28% थी, इस बार यह आंकड़ा 32% पर आ गया है। Spinny ने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक रिपोर्ट शेयर की थी जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली सेकेंड हेंड कारों और आने वाले समय में सेकंड हैंड कारों की बढ़ती मांग का जिक्र भी किया गया था।
आपको ये भी बताते हैं कि सेकंड हेंड के ऑप्शन में कौन सी कारों का सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इनमें Maruti Suzuki, Hyundai और Honda की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं। Grand i10, Elite i20, Kwid और Ecosport को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। यहां पर किस कलर की कारें सबसे ज्यादा पसंद की गईं, इसका जिक्र भी किया गया है। दिल्ली, मुंबई में ग्राहकों ने व्हाइट और सिल्वर को ज्यादा पसंद किया तो बेंगलुरू और चेन्नई में रेड, व्हाइट और ब्राउन कलर की कारों को ज्यादा पसंद किया गया।
ग्राहकों ने खरीद के लिए ऑनलाइन मोड का ज्यादा इस्तेमाल किया। जिसमें होम डिलीवरी और होम टेस्ट ड्राइव को तवज्जो दी। ऐसे ग्राहकों की संख्या 85% थी। शहरों की बात करें तो सबसे ज्यादा कारें बेंगलुरू वालों ने खरीदी जिसमें 68% कारें बिकीं। उसके बाद दिल्ली एनसीआर में 63% और हैदराबाद में 62% कारों को खरीदा गया। इन आंकड़ों से पता चलता है कि सेकंड हैंड कारों की मार्केट लगातार ग्रो कर रही है। आने वाले में समय इसके और अधिक बढ़ने के संकेत दिए गए हैं।