अफगानिस्तान के हालात समय के साथ गंभीर होते जा रहे हैं। राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबानियों ने सरकारी व राजनैतिक दफ्तरों और बंगलों को अपना घर बना लिया है और वे वहां ली गई अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इसी तरह की एक तस्वीर को शेयर करते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी और टेस्ला ( Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने तालिबानियों की फिरकी ली है। इस तस्वीर में कोरोना काल में भी कई तालिबानी बिना मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं। मस्क ने तस्वीर साझा करते हुए लोगों से पूछा है कि क्या इन्हें डेल्टा वेरिएंट (कोरोनावायरस का एक घातक वेरिएंट) के बारे में पता भी है या नहीं?
बीते शनिवार, Elon Musk ने ट्वीट किया और उसमें तालिबानियों की एक तस्वीर साझा की। जैसा कि साफ दिखाई दे रहा है कि तस्वीर में दिखाई दे रहे किसी भी तालिबानी (Taliban) ने मास्क नहीं पहना है। यही सवाल मस्क ने भी पूछा है। ट्वीट के रिप्लाई में मस्क ने फिरकी लेते हुए लिखा "Do they even know about the delta variant!?", जिसका मतलब है कि क्या इन्हें [तालिबानियों] डेल्टा वायरस के बारे में बता भी है?
अब क्योंकि यह एलन मस्क का ट्वीट है, तो इसे वायरल तो होना ही था। हजारों की तादाद में लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और सैंकड़ों ने कमेंट भी किए।
कुछ लोगों ने तालिबानियों की टांग खींची, तो कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने मस्क के ऊपर ही मकाज़ कर डाला। एक यूज़र ने तालिबानियों की मुह छिपाने वाले लिबास में एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि (अनुवादित) "उस कमरे में सभी का टेस्ट हो चुका है। वे [तालिबानी] पब्लिक में मास्क पहनते हैं।"
एक यूज़र ने मस्क पर पलटवार करते हुए पूछा कि उन्होंने 2020 में यूनाइटेड किंगडम में हुए यूरो कप के दौरान भीड से खचाखच भरे स्टेडियम के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।
मस्क अपने विचारों और इसी तरह के ट्वीट्स को लेकर कई बार खुद भी ट्रोल हो चुके हैं। मार्च 2020 में जब कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी, उस समय मस्क ने COVID-19 को मूर्खता बताया था। इसके बाद वे खुद नवंबर 2020 में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि एक ही दिन के अंदर चार टेस्ट कराया जाने पर, वे दो बार पॉजिटिव और दो निगेटिव आए थे।