टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कुछ दिनों पहले अपनी आगामी इलेक्ट्रिक सेडान कार (Electric car) Tigor EV को टीज़ किया था। हालांकि, कार के डिज़ाइन को कैमोफ्लाज के अंदर छिपाया गया था। कंपनी इस कार को आज, यानी 18 अगस्त को पेश करने जा रही है, लेकिन फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि आज इस कार के स्पेसिफिकेशन्स या कीमत का खुलासा होगा या नहीं। इतना तो तय है कि Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार के डिज़ाइन को आज सभी के सामने पेश किया जाएगा। इसके अलावा, नाम का खुलासा करने वाले आखिरी टीज़र में Tata ने यह भी पुष्टि कर दी थी कि नई इलेक्ट्रिक कार (Upcoming electric cars) मौजूदा Nexon EV की तरह कंपनी की Ziptron पॉवरट्रेन टेक्नोलॉजी से लैस होगी।
कार काफी हद तक IC इंजन-संचालित Tata Tigor BS6 सेडान के फेसलिफ्ट मॉडल के डिज़ाइन से मेल खाती है। अब, क्योंकि यह कार टाटा की
ज़िपट्रॉन पावरट्रेन टेक्नोलॉजी से लैस होगी, तो हम यह पहले से जानते हैं कि इसमें IP-67 प्रमाणित लिथियम-आयन बैटरी शामिल है। यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तकनीक एक बार चार्ज करने पर कार को 250 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। यदि यह कार भी Nexon EV के समान सेटअप के साथ आती है, तो हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसमें एक पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर शामिल होगी। हालांकि, ये केवल हमारा अंदाज़ा है, हमें उम्मीद है कि
टाटा आज इस कार को पेश करने के साथ इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स के ऊपर से पर्दा उठा सकती है।
इससे अलग, यदि पिछले कुछ समय से आ रही खबरों की मानें तो, Tata Motors एक और इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और यह कथित तौर पर
Altroz EV है। माना जा रहा है कि इस कार पर भी कंपनी अपने Ziptron इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल कर सकती है। इतना ही नहीं, एक लीक ने दावा किया था कि Nexon EV की तुलना में अपकमिंग Altroz EV में बड़ा बैटरी पैक होगा, जिसके चलते इसकी रेंज नेक्सॉन ईवी से 25% से 40% अधिक होगी। यदि हम इसकी गणना करें, तो अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज 450 से 500 किलोमीटर के आसपास हो सकती है।
Nexon EV इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी पहले से भी इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी द्वारा समय-समय पर जारी किए गए बुकिंग के आंकड़ों से पता चलता है कि कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है और अब, कंपनी Tigor EV को पेश करने वाली है। इसके बाद, नॉन-इलेक्ट्रिक मार्केट में प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में अपने पैर जमा चुकी Altroz का इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी हमें देखने को मिलेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले कुछ सालों में भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में टाटा राज करने की ठान चुकी है।