टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नई इलेक्ट्रिक कार Tigor EV कल मंगलवार 31 अगस्त से भारत में सभी ग्राहकों के लिए खरीद के लिए उपलब्ध होगी। अब-तक इस इलेक्ट्रिक कार को केवल सरकारी लोगों और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन कल से इसे कोई भी अपना बना सकता है। कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिलहाल, कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि बाकि सभी जानकारियों से कल पर्दा उठा दिया जाएगा।
Tata Tigor EV को कल सभी ग्राहकों के लिए पेश कर दिया जाएगा। कार की स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है, हालांकि अब-तक इसकी कीमत से संबंधित जानकारी साफ नहीं हुई है। माना जा रहा है कि कल 31 अगस्त को कंपनी इसकी कीमत और उपलब्धता संबंधी सारी जानकारी सार्वजनिक कर देगी। बात दें, अब-तक Tata Tigor EV को केवल सरकारी लोगों और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन कल से इसे सबके लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, कोई भी ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इलेक्ट्रिक कार Tigor EV को 21,000 रुपये की राशि के साथ बुक करा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नई Tigor EV कंपनी द्वारा विकसित Ziptron पावरट्रेन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। टाटा की ज़िपट्रॉन संचालित गाड़ियां हाई-वोल्टेज 300+ वोल्ट परमानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं। यूं तो Nexon EV में बड़ा 30.2 kWh क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, लेकिन Tigor EV में कंपनी ने छोटे 26 kWh क्षमता के लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है।
Tata Motors ने इसकी सटीक रेंज की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इसकी रेंज फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए रीबैज की गई Xpres-T इलेक्ट्रिक कार की रेंज (213 किलोमीटर) से ज्यादा होगी। Tata Motors यह पहले ही बता चुकी है कि Ziptron वाहनों की रेंज कम से कम 250 किलोमीटर होगी। ऐसे में हम Tigor EV की रेंज इससे ऊपर मान सकते हैं।
नई Tata Tigor EV की मोटर 75 hp और 170 Nm का टार्क निकालती है, जो Nexon EV की तुलना में कम है, फिर भी यह Xpres-T (34 hp और 65 Nm) से अधिक है। इसके अलावा, ज़िपट्रॉन तकनीक टिगॉर ईवी को लगभग एक घंटे के समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम बनाएगी। Xpres-T इतने के लिए लगभग दोगुना समय लेती है। कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स और इसकी भारत में कीमत के लिए अभी हमें कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा। उम्मीद है कि ये सभी जानकारियां 31 अगस्त को कार के लॉन्च के साथ सभी के सामने आए।