तमिलनाडु के एक दंपति ने अपनी रॉयल एन्फील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) से 18,000 किलोमीटर की यात्रा की। उन्होंने यह यात्रा ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की। सुश्री लोगेश्वरी और श्री प्रेम ने 21 जून को अपनी यात्रा शुरू की और इस यात्रा को 120 दिनों में पूरा किया। इस यात्रा में उन्होंने पूरे भारत और नेपाल की यात्रा की। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के दौरान एक सफल अभियान को चिह्नित करते हुए, 27 अक्टूबर को चेन्नई में उनकी यात्रा समाप्त हो गई।
इस पहल का नाम 'ड्राइव अवे ब्रेस्ट कैंसर' था, जिसे स्थानीय अपोलो प्रोटॉन कैंसर केंद्र द्वारा शुरू किया गया। TOI के
अनुसार, इस दंपति ने 2 देशों, 24 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा की, जिससे महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता पैदा हो। यह राइड महिलाओं को स्तन कैंसर और आत्म-परीक्षा प्राप्त करने के महत्व के बारे में शिक्षित करने पर फोकस करती थी।
अपनी यात्रा के अंत में, चेन्नई रॉयल राइडर्स मोटरसाइकिल क्लब से संबंधित चालीस सवारों द्वारा इस दंपति का स्वागत और अनुरक्षण किया गया। YouTuber जोड़े ने अपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल पर अपनी सफल यात्रा की।
जिस बाइक पर उन्होंने यह यात्रा की वह रॉयल एनफ्लीड की हिमालयन थी। Royal Enfield की इस मोटरसाइकिल की बात करें, तो इसमें 411cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 24hp की मैक्सिमम पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मोटरसाइकिल को खास लंबी यात्राओं के लिए पसंद किया जाता है। देशभर में यह राइडर्स के बीच खासा पॉपुलर है। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल चैलन ABS और लंबी और आरामदायक यात्रा के लिए 15.5 लीटर की फ्यूल टैंक भी मिलता है।