इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर कंपनी Splach ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसमें 2,600W की पावर दी गई है। यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के साथ-साथ परफॉर्मेंस देने वाला टू-व्हीलर भी है। कंपनी ने इसे Splach Titan नाम दिया है। स्कूटर को इंडिगोगो कैंपेन के तहत लॉन्च किया गया है। इससे पहले कंपनी Turbo और Transformer नाम ई-स्कूटर भी लॉन्च कर चुकी है। Titan e-scooter में 1000W की 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं और यह 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकता है। इसकी कीमत और अन्य फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Splach Titan इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, उपलब्धता
Titan
इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिगोगो कैंपन के तहत
लॉन्च किया गया है। इंडिगोगो पर इसकी कीमत 1149 डॉलर (लगभग 95 हजार रुपये) है। कंपनी के अनुसार, इसकी डिलीवरी दिसंबर 2022 के अंत में शुरू हो जाएगी।
Splach Titan इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर, फीचर्स
स्पलैक टाइटन इलेक्ट्रिक स्कूटर डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इसमें 1000W की 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं जो 2600W की अधिकतम पावर दे सकती हैं। 0 से 48 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 3.9 सेकेंड का टाइम लगता है। यह 58 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम स्पीड पर दौड़ सकता है। स्कूटर में 12 तरह के स्पीड मोड दिए गए हैं। इसमें तीन गियर मोड मिलते हैं जिन्हें हैंडबार पर मिलने वाले एलसीडी के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा यह मॉडर्न फीचर्स जैसे एयरलॉक कीलेस सिस्टम, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और एयरटैग होल्डर से लैस है। स्कूटर में 20.8Ah की बैटरी लगी है जो पूरी तरह से चार्ज होने पर स्कूटर को 71 किलोमीटर तक ले जा सकती है।
स्कूटर में लगे मैटिरियल की बात करें तो यह एविएशन ग्रेड के एल्यूमीनियम से बना है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसका वजन 29 किलोग्राम है। कंपनी के अनुसार, यह 100 किलो तक वजन को ढोकर ले जा सकता है। इसमें 9 इंच के ऑल-टेरेन टायर्स लगे हैं। यानि कि रास्ता कैसा भी हो, यह आसानी से राइड कर सकता है। रात में स्कूटर दूर से चमकता दिखे, इसके लिए इसमें कई सारे एलईडी लाइट्स भी कंपनी ने दिए हैं। इसके लिए इसमें कंपेनियन ऐप आता है जिसकी मदद से एलईडी लाइट्स के कलर को भी बदला जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।