फ्लिपकार्ट की तरह स्नैपडील ने भी दिवाली सेल के मौके पर मिलने वाले ऑफर की झलक दे दी है। स्नैपडीली की अनबॉक्स दिवाली सेल का आयोजन 2-6 अक्टूबर के बीच होगा। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट पर जबरदस्त छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर एक दिन के लिए ख़ास ऑफर उपलब्ध होंगे। यह ई-कॉमर्स साइट 5 दिन तक चलने वाली इस सेल के दौरान कई यूज़र को आईफोन 5, आईफोन 5एस और ले मैक्स 2 प्राइज़ के तौर पर देगी।
स्नैपडील ने सिटीबैंक के साथ साझेदारी की है। सेल में इस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को इंस्टेंट 20 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व का नो कोस्ट ईएमआई प्लान उपलब्ध होगा। इस प्लान को चुनने पर किसी डाउन पेमेंट की ज़रूरत नहीं होगी और कोई प्रोसेसिंग फी भी नहीं लगेगा।
अनबॉक्स दिवाली सेल के प्रिव्यू पेज पर स्नैपडील ने बताया है कि वह आईफोन 6एस और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज पर छूट देगी। स्नैपडील ने छूट के आंकड़े का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन सेल को देखते हुए हम बड़ी छूट की उम्मीद कर सकते हैं। आपको सोनी प्लेस्टेशन 4 (1 टीबी वेरिएंट), कैनन ईओएस 1300डी और अन्य होम इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी।
सैमसंग, शाओमी, माइक्रोमैक्स, ऐप्पल, लेनोवो, एचपी, सीगेट, सेनडिस्क और एलजी जैसे नामी ब्रांड इस सेल का हिस्सा होंगे। सेल को ध्यान रखते हुए हम आपको सुझाव देंगे कि आप पहले से ही स्नैपडील पर रजिस्टर कर लें, ताकि कोई डील हाथ से ना निकल जाए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।