ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील अभी नहीं बिकने वाला। दरअसल, स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत समाप्त कर दी है। कंपनी अपना कामकाज जारी रखेगी। स्नैपडील द्वारा जानकारी दी गई है कि वह स्वतंत्र तरीके से रास्ते पर आगे बढ़ेगी। ज्ञात हो कि पहले फ्लिपकार्ट द्वारा स्नैपडील को 90 से 95 करोड़ डॉलर में खरीदने को लेकर बातचीत चल रही थी।
स्नैपडील के प्रवक्ता ने फ्लिपकार्ट का नाम लिए बिना ई-मेल के जरिये दिये बयान में कहा, "स्नैपडील पिछले कई महीनों से रणनीतिक विकल्प तलाश रही थी। कंपनी ने अब स्वतंत्र रास्ता अपनाने का निर्णय किया है और इसके परिणामस्वरूप जारी सभी रणनीतिक वार्ता समाप्त कर रही है।" कंपनी ने कहा कि यह मजबूती के साथ नई दिशा स्नैपडील-2 है और हमने इस महीने सकल लाभ हासिल कर इसे क्रियान्वित करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।
बयान के मुताबिक, "इसके अलावा कुछ गैर-महत्वपूर्ण संपत्ति को बेचकर ऐसी उम्मीद है कि स्नैपडील वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर कंपनी बन जाएगी।" कुछ ही दिन पहले कंपनी ने डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म फ्रीचार्ज एक्सिस बैंक को 385 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमति जताई। उसके बाद उक्त बात सामने आयी है।
दरअसल, ई-कॉमर्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी स्नैपडील को अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी दूसरी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था। इससे उसकी वित्तीय स्थिति पर असर पड़ा।
स्नैपडील में सबसे बड़ी निवेशक जापान की कंपनी साफ्टबैंक बिक्री को लेकर बातचीत में मध्यस्थता कर रही थी। साफ्टबैंक के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम स्वतंत्र रास्ता अपनाने के निर्णय का सम्मान करते हैं। हमारा स्नैपडील-2 रणनीतिक के परिणाम को लेकर नजरिया सकारात्मक है...।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें