चाइनीज वाहन निर्माता कंपनी QJ Motor ने पिछले महीने भारतीय बाजार में एंट्री ली और अब अपनी चार मोटरसाइकिल पेश की। QJ SRC 250, SRC 500, SRV 300 और SRK 400 नाम से लॉन्च हुई ये बाइक 250 cc से 500 cc तक के इंजन से लैस आती हैं। कंपनी ने इन्हें गोवा में चल रहे इंडिया बाइक वीक 2022 (India Bike Week 2022) में प्रदर्शित किए गए हैं। SRC 250 और SRC 500 दोनों रेट्रो-स्टाइल क्लासिक मोटरसाइकिल हैं, जबकि अन्य स्पोर्टी लुक देती हैं।
कीमत की बात करें, तो QJ SRC 250 की भारत में कीमत कीमत 1.99 लाख रुपये है, जबकि SRC 500 को 2.69 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, SRV 300 क्रूजर स्टाइल बाइक है, जिसकी कीमत 3.49 लाख रुपये रखी गई है। अंत में सबसे प्रीमियम SRK 400 आती है, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है। इन सभी मोटरसाइकिल्स को कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट के जरिए 10,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
QJ SRC 250 और SRC 500 दोनों रेट्रो-स्टाइल क्लासिक
मोटरसाइकिल हैं, जिनमें सबसे बड़ा अंतर इंजन का है। जहां एक ओर एसआरसी 250 में पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड 249 cc इंजन मिलता है, जो 17.4 PS की मैक्सिमम पावर और 17 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जबकि एसआरसी 500 में 480 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 25.5 PS की मैक्सिमम पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
वहीं, SRK 400
बाइक की बात करें, तो यह 400 cc नेकेड स्ट्रीटफाइटर है, जो स्पोर्टी दिखती है और प्रीमियम भी है। इसमें मौजूद पैरेलल-ट्विन इंजन 40.9 PS की मैक्सिमम पावर औप 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
QJ SRV 300 एक क्रूजर
बाइक है, जो 296 cc, लिक्विड-कूल्ड, वी-ट्विन इंजन से लैस है। यह इंजन 30.3 PS की मैक्सिमम पावर और 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी का कहना है कि SRV 300 भारत की एकमात्र बाइक है, जो 300 cc V-Twin इंजन के साथ आती है।