Royal Enfield जल्द अपनी नई क्रूजर बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ समय से Super Meteor 650 सुर्खियों में बनी हुई है। यह कंपनी के उस 648cc इंजन से लैस होगी, जो 47.6 PS की मैक्सिमम पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जिसे हम Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 में भी देख चुके हैं। अभी तक कंपनी ने इस अपकमिंग मोटरसाइकिल के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब, इस क्रूजर बाइक को रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
BikeDekho ने Royal Enfield Super Meteor 650 के रोड टेस्टिंग स्पाई शॉट
शेयर किए हैं। बाइक में ट्विन-सिलेंडर इंजन दिखाई देता है। इसका टैंक टीयरड्रॉप स्टाइल है, जैसा ज्यादातर क्रूजर बाइक में देखने को मिलता है। हैंडलबार चौड़े हैं और फुटपेग को आगे सेट किया गया है, जिससे इसे क्रूजर स्टांस मिलता है। इसमें अपसाइड डाउन फोर्क देखने को मिलते हैं, जो हमने वर्तमान रॉयल एनफील्ड
बाइक्स पर भी देखा है। पीछे की साइड ट्विन शॉक्स हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों जगह डिस्क सिस्टम मिलता है।
रिपोर्ट कहती है कि Super Meteor 650
मोटरसाइकिल कंपनी के मौजूदा 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन पर चलेगी, जिसे हम Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 पर देख चुके हैं। यह इंजन 47.6PS की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरटे करता है। साल की शुरुआत में, इस बाइक को एसेसरीज के साथ कथित तौर पर विदेशों में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
रिपोर्ट आगे कहती है कि Super Meteor 650
मोटरसाइकिल का टेस्ट म्यूल प्रोडक्श लाइन पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और 2023 के मध्य तक प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है। इसकी कीमत कथित तौर पर लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जो इसे मार्केट की सबसे महंगी पेशकश बना सकती है। हालांकि Kawasaki Vulcan S की तुलना में यह तब भी ज्यादा किफायती ऑप्शन होगा।