इस योजना को देश में आठ साल पहले छोटे और मझोले किसानों की मदद के लिए शुरू किया गया था। सरकार का दावा है कि देश में करोड़ों किसान इस स्कीम का लाभ उठा चुके हैं।
इस योजना को देश में आठ साल पहले छोटे और मझोले किसानों की मदद के लिए शुरू किया गया था
आज देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 16,000 करोड़ रुपये की एक और किस्त उनके खातों में जमा हो गई है।
— BJP (@BJP4India) October 17, 2022
- पीएम @narendramodi
#PMKisan pic.twitter.com/7mUvvPuTBV
बता दें, PM Modi ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस साल मई में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये घोषित किए थे।
इस योजना को देश में आठ साल पहले छोटे और मझोले किसानों की मदद के लिए शुरू किया गया था। सरकार का दावा है कि देश में करोड़ों किसान इस स्कीम का लाभ उठा चुके हैं। केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, जिसमें पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह प्रत्येक चार माह में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में मिलता है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन