इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (India Mobile Congress) का उद्घाटन और देश में 5G सर्विस को लॉन्च करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे जुड़ीं तकनीकों को परख कर देखा। प्रधानमंत्री, जियो (Jio) के पवेलियन में पहुंचे और जियो ग्लास (Jio Glass) पहनकर उन्होंने उसे एक्सपीरियंस किया। ‘जियो ग्लास' एक डिवाइस है, जिसे एजुकेशन से लेकर गेमिंग, एंटरटेनमेंट, शॉपिंग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है। Gadgets360Hindi टीम ने भी जियो ग्लास को एक्सपीरियंस किया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
‘जियो ग्लास' एक ऐसा चश्मा है, जो आने वाले दिनों में आपके देखने के नजरिए को बदल देगा। सामने से देखने पर यह एक नॉर्मल चश्मे की तरह नजर आता है। लेकिन जब इसे आप अपनी डिवाइस से कनेक्ट कर पहनते हैं, तो सामने बेहतरीन 2D और 3D विजुअल उभरने लगते हैं। जियो ग्लास हर आंख के लिए 1920 X 1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। यह 50 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू में कंटेंट को पेश करता है। चश्मे में ऑडियो सिस्टम भी इनबिल्ट है, यानी इसे पहनकर आपको अलग से हेडफोन लगाने की जरूरत नहीं होगी।
यह आम चश्मों की तरह की लाइटवेट और कॉम्पैक्ट है, जिससे इसे देर तक भी पहना जा सकता है। इसे जियो ग्लास कंट्रोलर की मदद से नियंत्रित किया जाता है, लेकिन यह स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो सकता है, जिसके बाद आप हर तरह के कंटेंट को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। यह मार्केट में कब तक आएगा, इस बारे में जियो ने अभी कुछ नहीं बताया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में जियो ग्लास को जियो एजुकेशन के साथ जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। जियो के प्रतिनिधि ने बताया कि देश के क्लासरूम्स में बेहतर एजुकेशन देने में जियो ग्लास मददगार हो सकता है।
जब क्लारूम्स तक 5G नेटवर्क पहुंच जाएगा, तो टीचर अपने स्टूडेंट्स को जियो ग्लास की मदद से पढ़ा सकते हैं। स्टूडेंट्स इस ग्लास को पहनेंगे और कंटेंट उनकी आंखों के सामने 2D या 3D विजुअल में नजर आएगा। जियो ग्लास, होलोग्राफिक कंटेंट और सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना सकता है। उम्मीद है कि जियो इसे जल्द मार्केट में लॉन्च कर सकती है।