Paytm के को-फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर
iPhone 16 की कैमरा क्वालिटी पर बात की। एक्स पर अपनी पोस्ट में शर्मा ने आईफोन के कैमरे के परफॉर्मेंस पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह इतना खराब है कि इसके चलते उन्हें अपनी पसंद पर दोबारा सोचना पड़ा। उन्होंने बताया कि संभावना है कि वह Google के Pixel पर स्विच कर सकते हैं। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या वे भी इसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
शर्मा ने अपनी पोस्ट में
लिखा कि "मैं हैरान हूं कि कैसे iPhone ने 16 में अपने कैमरे सॉफ्टवेयर/ऐप को इतनी बुरी तरह से खराब कर दिया। यह इतना ज्यादा खराब है कि मैं अब एक Pixel के बारे में सोच रहा हूं। क्या कोई और भी इसी तरह की दिक्कत का सामना कर रहा है?"
शर्मा की पोस्ट एक्स पर वायरल होने लगी और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव साझा किए। पोस्ट पर कमेंट करते हुए Google के एक्स एग्जीक्यूटिव परमिंदर सिंह ने लिखा कि "समान अनुभव। कैमरे या ऐप में कुछ तो गड़बड़ है।"
एडलवाइस म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राधिका गुप्ता ने भी कमेंट करते हुए कहा कि "Pixel शानदार है! iPhone से इस पर स्विच हुई हूं।"
एक यूजर ने लिखा कि "iPhone 6 आखिरी आईफोन था, जिसमें इनोवेशन थी। बाद वाले टेक्निकल फीचर्स के साथ ज्यादा आकर्षक हैं। अब आखिरी 3 वर्जन तो सिर्फ रेप्लिका ही नजर आते हैं।"
दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि "हां, सर। मैंने सभी Pixel इस्तेमाल किए है। हाल ही में एक iPhone लिया और अब वापसी के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। Pixel 9 कैमरा के मामले में फास्ट और अलग है। आप इसे ले सकते हो"
तीसरे यूजर ने कहा कि, "रेगुलर मोड में कुछ नहीं है। सिर्फ पोर्ट्रेट मोड की फोटो बेहतर दिखती हैं लेकिन लॉकिंग मैकेनिज्म खराब है। हालांकि, वीडियो अभी भी अच्छी हैं।"