BMW की सेल्‍फ ड्राइविंग कारों के लिए चिप तैयार करेगी Qualcomm

BMW की ओर से बताया गया कि नई चिप्स का इस्तेमाल कारों की नई सीरीज के लिए किया जाएगा, जिसका प्रोडक्‍शन 2025 से होगा।

BMW की सेल्‍फ ड्राइविंग कारों के लिए चिप तैयार करेगी Qualcomm

क्वालकॉम के लिए ऑटोमोटिव चिप्स आने वाले साल में काफी अहम होने वाली हैं। इनकी मदद से कार कंपनियां अपनी गाडि़यों को हाइटेक बनाने की तरफ आगे बढ़ेंगी।

ख़ास बातें
  • अपनी इन्‍वेस्‍टर्स डे क्रॉन्‍फ्रेंस में क्‍वॉलकॉम ने इसकी घोषणा की।
  • ड्राइवर असिस्‍टेंट और सेल्‍फ ड्राइविंग सिस्‍टम से लैस चिप्‍स बनाएगी
  • BMW ने कहा- हम भी इस पार्टनरशिप को लेकर उत्‍सुक हैं
विज्ञापन
क्‍वॉलकॉम को कौन नहीं जानता। एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन्‍स से लेकर फ्लैगशिप डिवाइसेज में इस अमेरिकी कंपनी के प्रोसेसर, स्‍नैपड्रैगन का बोलबाला है। लेकिन जिस तरह से AI यानी आर्टिफ‍िशि‍यल इंटेलिजेंस का इस्‍तेमाल तमाम फील्‍ड्स में बढ़ा है, उसने चिप्‍स के इस सबसे बड़े सप्‍लायर में से एक को मोबाइल फोन्‍स से आगे निकलने के लिए प्रेरित किया है। क्‍वॉलकॉम को लेकर बड़ी जानकारी आई है कि कंपनी ने मशहूर कार मेकर BMW के साथ एक नई पार्टनरशिप की है। इसके पार्टनरशिप के तहत क्‍वॉलकॉम, बीएमडब्‍ल्‍यूए ग्रुप की गाडि़यों को सेफ, स्‍मार्ट और उनमें शानदार ड्राइवर एक्‍सपीरियंस देने के लिए काम करेगी। कंपनी, BMW के लिए नेक्‍स्‍ट जेनरेशन चिप्‍स बनाएगी, जो ड्राइवर असिस्‍टेंट और सेल्‍फ ड्राइविंग सिस्‍टम जैसी खूबियों से लैस होंगी।  

अपनी इन्‍वेस्‍टर्स डे क्रॉन्‍फ्रेंस में कंपनी ने इसकी घोषणा की। क्वालकॉम के प्रेसिडेंट और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन ने कहा क‍ि बीएमडब्ल्यू के साथ आज हमारी घोषणा, ऑटोमोटिव में एक नए युग की शुरुआत है, जहां दो टेक्‍नॉलजी लीडर्स, नेक्‍स्‍ट जेनेरेशन के ऑटोमोबाइल के लिए स्नैपड्रैगन डिजिटल चेसिस के एक मेन एलिमेंट को डिजाइन और डिवेलप करने के लिए साथ आए हैं। BMW की ओर से बताया गया कि नई चिप्स का इस्तेमाल कारों की नई सीरीज के लिए किया जाएगा, जिसका प्रोडक्‍शन 2025 से होगा।



बीएमडब्ल्यू के साथ इस पार्टनरशिप के तहत, क्वालकॉम, ड्राइवर असिस्‍टेंस टेक्‍नॉलजीस और अपने स्नैपड्रैगन राइड प्लैटफॉर्म के प्रॉडक्‍ट्स को अडवांस बनाएगी। कंपनी ने कहा है कि बीएमडब्ल्यू की नेक्‍स्‍ट जेनरेशन ऑटोमेटेड ड्राइविंग स्टैक, स्नैपड्रैगन राइड विजन सिस्टम-ऑन-चिप (एसओसी) पर बेस्‍ड होंगी, जिन्‍हें क्वालकॉम कार-2-क्लाउड सर्विसेज प्लैटफॉर्म द्वारा मैनेज किया जाएगा। 

फ्रंट, रियर और सराउंड-व्यू कैमरों से डेटा का विश्लेषण करने के लिए गाडि़यों में एक डेडिकेटेड क्वालकॉम कंप्यूटर विजन प्रोसेसिंग चिप का इस्‍तेमाल किया जाएगा। कारें, क्लाउड कंप्यूटिंग डेटा सेंटर्स के साथ कम्‍युनिकेट कर सकें, इसके लिए उनमें सेंट्रल कंप्यूटिंग चिप और क्वालकॉम चिप्स का इस्‍तेमाल भी बीएमडब्‍ल्‍यू करेगी।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस, निकोलाई मार्टिन ने कहा कि हम नेक्‍स्‍ट जेनरेशन एडीएएस / एडी प्लैटफॉर्म के निर्माण के साथ-साथ अपने कस्‍टमर्स को वर्ल्‍ड क्‍लास ड्राइविंग एक्‍सपीरियंस बरकरार रखने के लिए  क्वालकॉम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।

क्वालकॉम के लिए ऑटोमोटिव चिप्स आने वाले साल में काफी अहम होने वाली हैं। इनकी मदद से कार कंपनियां अपनी गाडि़यों को हाइटेक बनाने की तरफ आगे बढ़ेंगी। क्‍वॉलकॉम, एक और कार कंपनी रेनॉल्‍ट को इंफोटेनमेंट सिस्टम इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए भी चिप्‍स सप्‍लाई करने वाली है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: BMW, Qualcomm, chips, Self Driving Cars, Partnership
प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava जल्द लॉन्च करेगी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, AI फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन
  2. OnePlus Ace 5 सीरीज 16GB तक रैम, धांसू गेमिंग फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. Xiaomi Pad 7 भारत में 12GB रैम, 144Hz डिस्प्ले के साथ 10 जनवरी को होगा लॉन्च!
  4. Redmi Book 16 2025 लैपटॉप में होगी 19 घंटे की बैटरी, यह धांसू प्रोसेसर! दिखा टीजर
  5. Bitcoin का प्राइस बढ़ा, MicroStrategy के दोबारा बड़ी खरीदारी का संकेत
  6. IRCTC Website Down: IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन, टिकट बुकिंग में परेशानी, यूजर्स का X पर फूटा गुस्सा
  7. Airtel की बल्ले-बल्ले, जोड़े 19 लाख से ज्यादा कस्टमर, Jio और Vi के इतने लाख घटे!
  8. Oppo Reno 13, 13 Pro 5G फोन भारत में 12GB रैम, OLED डिस्प्ले के साथ होंगे लॉन्च! फीचर्स का खुलासा
  9. 40 घंटे की बैटरी वाले ईयरबड्स Nubia LiveFlip हुए लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स
  10. क्रिप्टो माइनिंग पर इस देश ने लगाया बैन....
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »