क्वॉलकॉम को कौन नहीं जानता। एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स से लेकर फ्लैगशिप डिवाइसेज में इस अमेरिकी कंपनी के प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन का बोलबाला है। लेकिन जिस तरह से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तमाम फील्ड्स में बढ़ा है, उसने चिप्स के इस सबसे बड़े सप्लायर में से एक को मोबाइल फोन्स से आगे निकलने के लिए प्रेरित किया है। क्वॉलकॉम को लेकर बड़ी जानकारी आई है कि कंपनी ने मशहूर कार मेकर BMW के साथ एक नई पार्टनरशिप की है। इसके पार्टनरशिप के तहत क्वॉलकॉम, बीएमडब्ल्यूए ग्रुप की गाडि़यों को सेफ, स्मार्ट और उनमें शानदार ड्राइवर एक्सपीरियंस देने के लिए काम करेगी। कंपनी, BMW के लिए नेक्स्ट जेनरेशन चिप्स बनाएगी, जो ड्राइवर असिस्टेंट और सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम जैसी खूबियों से लैस होंगी।
अपनी
इन्वेस्टर्स डे क्रॉन्फ्रेंस में कंपनी ने इसकी घोषणा की। क्वालकॉम के प्रेसिडेंट और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन ने कहा कि बीएमडब्ल्यू के साथ आज हमारी घोषणा, ऑटोमोटिव में एक नए युग की शुरुआत है, जहां दो टेक्नॉलजी लीडर्स, नेक्स्ट जेनेरेशन के ऑटोमोबाइल के लिए स्नैपड्रैगन डिजिटल चेसिस के एक मेन एलिमेंट को डिजाइन और डिवेलप करने के लिए साथ आए हैं। BMW की ओर से बताया गया कि नई चिप्स का इस्तेमाल कारों की नई सीरीज के लिए किया जाएगा, जिसका प्रोडक्शन 2025 से होगा।
बीएमडब्ल्यू के साथ इस पार्टनरशिप के तहत, क्वालकॉम, ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नॉलजीस और अपने स्नैपड्रैगन राइड प्लैटफॉर्म के प्रॉडक्ट्स को अडवांस बनाएगी। कंपनी ने कहा है कि बीएमडब्ल्यू की नेक्स्ट जेनरेशन ऑटोमेटेड ड्राइविंग स्टैक, स्नैपड्रैगन राइड विजन सिस्टम-ऑन-चिप (एसओसी) पर बेस्ड होंगी, जिन्हें क्वालकॉम कार-2-क्लाउड सर्विसेज प्लैटफॉर्म द्वारा मैनेज किया जाएगा।
फ्रंट, रियर और सराउंड-व्यू कैमरों से डेटा का विश्लेषण करने के लिए गाडि़यों में एक डेडिकेटेड क्वालकॉम कंप्यूटर विजन प्रोसेसिंग चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। कारें, क्लाउड कंप्यूटिंग डेटा सेंटर्स के साथ कम्युनिकेट कर सकें, इसके लिए उनमें सेंट्रल कंप्यूटिंग चिप और क्वालकॉम चिप्स का इस्तेमाल भी बीएमडब्ल्यू करेगी।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस, निकोलाई मार्टिन ने कहा कि हम नेक्स्ट जेनरेशन एडीएएस / एडी प्लैटफॉर्म के निर्माण के साथ-साथ अपने कस्टमर्स को वर्ल्ड क्लास ड्राइविंग एक्सपीरियंस बरकरार रखने के लिए क्वालकॉम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।
क्वालकॉम के लिए ऑटोमोटिव चिप्स आने वाले साल में काफी अहम होने वाली हैं। इनकी मदद से कार कंपनियां अपनी गाडि़यों को हाइटेक बनाने की तरफ आगे बढ़ेंगी। क्वॉलकॉम, एक और कार कंपनी रेनॉल्ट को इंफोटेनमेंट सिस्टम इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए भी चिप्स सप्लाई करने वाली है।