Online Fraud: डिजिटल हो रही दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑनलाइन स्कैम या फ्रॉड है, जिसकी घटनाएं पिछले कुछ वर्षों से काफी तेजी से बढ़ रही हैं। एक लेटेस्ट घटना भारत में रिपोर्ट की गई है, जहां मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति से Telegram के जरिए 38 लाख रुपये की ठगी की गई है। पेशे से IT इंजीनियर इस शख्स को टेलीग्राम में एक महिला ने कॉन्टैक्ट किया था, जिसने पीढ़ित को एक वेबसाइट में टास्क पूरा करने के नाम पर पैसा प्राप्त करने का झांसा दिया गया था।
The Free Press Journal की
रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षिय IT इंजीनियर ने
साइबर फ्रॉड में लगभग 38 लाख रुपये गंवा दिए। पीढ़ित मुंबई का रहने वाला है, जिसे Telegram पर एक अनजान महिला का मैसेज आया था। महिला ने उन्हें ऑनलाइन पैसे कमाने का ऑफर दिया।
फ्रॉड द्वारा बताया कि उनकी कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स को उन्हें केवल ऑनलाइन रेटिंग देनी है, जिसके बदले उन्हें अच्छी कमीशन मिलेगी।
रिपोर्ट बताती है कि इस ऑफर के बाद व्यक्ति को एक दूसरी महिला ने वेबसाइट पर टास्क पूरा करने लिए कॉन्टैक्ट किया। टास्क को पूरा करने के लिए पहले व्यक्ति को एक लिंक पर लॉगिन करने के लिए कहा गया। पीढ़ित ने महिला पर भरोसा किया और टास्क पूरा करना शुरू कर दिया। पीढ़ित को बताया गया था कि उनकी कमीशन को सीधे उनके ई-वॉलेट में भेजा जाएगा।
दर्ज करवाई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, टास्क में व्यक्ति को अलग-अलग प्रॉपर्टी पर 5-स्टार रेटिंग देनी थी। असली स्कैम तब शुरू हुआ, जब पीढ़ित को बताया गया कि टास्क खत्म होने पर उनको कुछ प्रीमियम चार्ज देना होगा, जो बाद में कमाई के साथ लौटा दिया जाएगा।
वेबसाइट पर उनके ई-वॉलेट में 41.50 लाख की राशि दिख रही थी, लेकिन उन्हें निकालने के लिए पहले उन्होंने टास्क पूरा करने के लिए कथित तौर पर 37.80 लाख रुपये का प्रीमियम दिया। आखिर में, जब उन्होंने पैसा निकालने की रिक्वेस्ट की, तो वो पेंडिंग रह गई।
व्यक्ति को उसके साथ
फ्रॉड होने का अंदेशा तब हुआ, जब थोड़ी देर बाद वेबसाइट और टेलीग्राम ग्रुप डिलीट हो गए। इसके बाद विक्टिम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।