चंडीगढ़ में एक महिला से जॉब दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने ऑनलाइन विज्ञापन देख डाटा एंट्री की जॉब के लिए अपना रिज्यूम भेजा था। उसके बाद महिला के पास एक शख्स का कॉल आया और उसने रजिस्ट्रेशन फीस की बात कही। महिला को वह फीस भेजने के लिए एक क्यूआर कोड दिया गया और उसे स्कैन करने के लिए कहा गया। अंत में महिला से 1.74 लाख रुपये की मोटी रकम ठग ली गई। इसके खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज करवाई तो ठगी का मामला सामने आया।
ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के मामले आजकल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में रहने वाली तृप्ति पुरी ने एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर जॉब के लिए अप्लाई किया था। इसमें डेटा एंट्री जॉब के लिए महिला ने अपना रिज्यूम अपलोड किया। उसके बाद महिला को फोन पर एक मैसेज रिसीव हुआ और उसमें एक फोन नम्बर भेजा गया। महिला को उस नम्बर पर कॉल करने के लिए कहा गया था। टाइम्स ऑफ इडिया की
रिपोर्ट के मुताबिक, जब तृप्ति ने उस नम्बर पर कॉल किया तो किसी संदीप कुमार नाम के व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया और महिला को 30 हजार रुपये महीना की सैलरी पर डेटा एंट्री जॉब ऑफर की।
महिला से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 586 रुपये भेजने की बात कही गई। इसके लिए ठग ने एक क्यूआर कोड महिला को भेजा और उसे स्कैन करने के लिए कहा। तृप्ति ने कोड स्कैन कर 586 रुपये भेजे। उसके बाद महिला से सिक्योरिटी चेक और दूसरी औपचारिकताओं के नाम पर 1.74 लाख रुपये मगंवा लिए गए। उसके बाद ठगों ने तृप्ति को कुछ डेटा एंट्री का काम दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद उनको वह काम देना बंद कर दिया गया।
तृप्ति पुरी ने जब उनको फोन कॉल पर संपर्क करने की कोशिश की उनके कॉल्स भी किसी ने रिसीव नहीं किए। महिला को ठगी का शक हुआ तो उसने पुलिस थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और ठगी के मामले का खुलासा हुआ। चंडीगढ़ के सेक्टर 17 थाने के पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और इसकी छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।