15 अगस्त भारत में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के रूप में मनाया जाता है और आने वाले कुछ दिनों में हम इस उपलक्ष को मनाने वाले हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस मौके का फायदा कुछ कंपनियां उठाने वाली है और भारत में आपको 15 अगस्त को कई बड़े लॉन्च देखने को मिलने वाले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा इंतजार Ola Scooter का किया जा रहा है, जिसके लॉन्च की खबर हाल ही में सामने आई है। Ola अपने पहले और इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को देश में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा, इसी दिन बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी (Simple Energy) भी मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रही है। वहीं, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के अखाड़े में एक और पहलवान एंट्री लेने वाला है, लेकिन यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर नहीं है। दरअसल महिंद्रा भी अपनी बहुप्रतिक्षित SUV XUV700 को पेश करने वाली है। यह नॉन-इलेक्ट्रिक कार है, जिसे स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) को ही लॉन्च किया जाना है। आइए इलेक्ट्रिक स्कूटर से शुरुआत करते हुए नॉन-इलेक्ट्रिक कार की तरफ बढ़ते हैं।
Ola Electric Scooter
Ola का स्कूटर अभी लॉन्च भी नहीं हुआ है, लेकिन इसने भारतीयों का आपार प्यार प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने अभी इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाए बिना, स्कूटर को 499 रुपये में बुकिंग के लिए पेश किया और देखते ही देखते स्कूटर को
लाखों लोगों द्वारा बुक कर दिया गया है। ओला स्कूटर (Ola Scooter) को भारत में
स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने कुछ टीज़र्स के जरिए यह साफ कर दिया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे बड़े स्टोरेज स्पेस के साथ आएगा और इसमें ऐप-आधारित कीलेस एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा, स्कूटर सेगमेंट-लीडिंग रेंज से लैस होगा। मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
हालिया टीज़र से पता चला था कि Ola Scooter में रिवर्स राइडिंग मोड भी दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इसके रंगों की जानकारी भी दे चुकी है। बता दें, युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए ओला इस स्कूटर को
10 रंग के विकल्पों में पेश करने वाली है। खबर है कि Ola अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को डीलरशिप के जरिए बेचने के बजाय होम डिलीवर करेगी।
Simple Mark2 Electric Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात हो ही रही है, तो आपको Simple Enery के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर Mark2 के बारे में भी बता देते हैं। जैसा कि हमने बताया, Mark2 को भी
15 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। यह भी मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Made in India Electric Scooter) है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में 4.8 kW क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। हालांकि इसकी रेंज की फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं है। खबरों का कहना है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक दौड़ सकता है। यदि ऐसा सच है, तो यह निश्चित तौर पर भारत में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखेगा।
पावर के मामले में भी यह स्कूटर जबरदस्त है। Mark2 Electric Scooter के लिए कंपनी का दावा है कि यह 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 40 मिनट में 80% और 1.05 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे 50 प्रतिशत चार्ज होने में मात्र 20 मिनट का समय लगेगा। ये बेहद प्रभावित करने वाले आंकड़े हैं। इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ यदि यह स्कूटर आक्रामक कीमत में उतरता है, तो यह Ola Scooter, Bajaj Chetak EV, TVS iQube आदि स्कूटर्स के लिए अच्छी खबर नहीं होगी।
Mahindra XUV700
यह इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में तो नहीं आती है, लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV 700 कार भी भारत में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) को ही लॉन्च होने वाली है। कंपनी इस कार के साथ अपना नया लोगो भी पेश करने वाली है। कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा। कार को अपने सेगमेंट में काफी दमदार माना जा रहा है। फिलहाल इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी का कहना है कि इसमें क्लॉस लीडिंग फीचर्स मिलेंगे। कार स्मार्ट डोर हैंडल के साथ आएगी। इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ऑटोमेटिक बूस्टर हेडलैंप भी मिलेंगे।