• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Google Maps पर होटल रेटिंग देकर पैसे कमाने का झांसा दिया, ठग लिए 20 लाख रुपये; इस स्कैम से रहें सावधान

Google Maps पर होटल रेटिंग देकर पैसे कमाने का झांसा दिया, ठग लिए 20 लाख रुपये; इस स्कैम से रहें सावधान

पीड़ित संदीप कुमार ग्रेटर नोएडा के Chi-1 सेक्टर के निवासी हैं, जिनके साथ इस साल जनवरी में 20.54 लाख रुपये का घोटाला किया गया था।

Google Maps पर होटल रेटिंग देकर पैसे कमाने का झांसा दिया, ठग लिए 20 लाख रुपये; इस स्कैम से रहें सावधान
ख़ास बातें
  • पीड़ित संदीप कुमार ग्रेटर नोएडा के Chi-1 सेक्टर के निवासी हैं
  • स्कैमर्स ने Google Maps में होटल्स को रेटिंग देने की WFH जॉब ऑफर की
  • निवेश के नाम पर पैसा जमा किया और निकालते समय टैक्स की मांग की
विज्ञापन
जॉब स्कैम तेजी पकड़ रहे हैं और आए दिन भारत भर से इस नौकरी के नाम पर ठगी की रिपोर्ट्स सुनने को मिलती हैं। लेटेस्ट घटना ग्रेटर नोएडा की है, जहां एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसे गूगल मैप्स पर होटलों को रेटिंग देने की एक पार्ट-टाइम जॉब का झांसा दिया गया और 20 लाख रुपये ठग लिए गए। शख्स का कहना है कि ये वर्क-फ्रॉम-होम जॉब थी, जिसमें उसे बस घर बैठे-बैठे Google Maps पर विभिन्न होटल्स को रेटिंग देनी थी। स्कैमर्स ने उसे इसके बदले पैसे या रिवॉर्ड मिलने का वादा किया था।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित संदीप कुमार ग्रेटर नोएडा के Chi-1 सेक्टर के निवासी हैं, जिनके साथ इस साल जनवरी में 20.54 लाख रुपये का घोटाला किया गया था। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की और बताया कि स्कैमर्स ने उन्हें Google Maps में होटल्स को रेटिंग देने की वर्क-फ्रॉम-होम जॉब ऑफर की थी। जनवरी में हुई इस ऑनलाइन स्कैम को लेकर संदीप कुमान ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ नोएडा सेक्टर 36 के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज कराई।

रिपोर्ट बताती है कि पुलिस के अनुसार, संदीप को उसके WhatsApp नंबर पर घर से काम करने की पेशकश वाला एक टेक्स्ट मिला, जिसमें उन्हें Google Maps पर होटलों को रेटिंग देनी थी और इसके बदले उन्हें पैसे मिलते। कुमार ने इस टेक्स्ट का जवाब दिया, जिसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जिसमें पहले से ही लगभग 100 मेंबर्स थें। शुरुआत रेटिंग देने के काम से हुई और बाद में ग्रुप में निवेश की एक्टिविटी भी शामिल हो गईं।

कुमार ने कहा, "मैंने होटलों आदि की रेटिंग करना शुरू कर दिया। इन कार्यों के साथ, कुछ निवेश कार्य भी थे जहां मैंने पहले 50,000 रुपये का निवेश किया, लेकिन मैं वेबसाइट से पैसा नहीं निकाल सका।" संदीप ने जब पैसे निकालने की कोशिश की, तो उनसे टैक्स के रूप में अतिरिक्त 5 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया। इस तरह, उन्होंने 20,54,464 रुपये का निवेश किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार ने पुलिस को आगे बताया, "उन्होंने [स्कैमर्स ने] मुझसे अपने अकाउंट में टैक्स के रूप में 5 लाख रुपये और देने को कहा, जहां मुझे पता चला कि मैं स्कैम का शिकार हो गया हूं। मैं अपना लगभग 20,54,464 रुपये फंसा चुका हूं।"

स्थानीय पुलिस का कहना है कि अज्ञात स्कैमर पर "भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी), और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत" FIR दर्ज की गई है।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उसे टेलीग्राम और फोन कॉल के जरिए स्कैमर्स से "जान से मारने की धमकी" मिल रही है। उन्होंने अपने बयान में पुलिस को बताया कि "मुझे टेलीग्राम पर इन लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और साथ ही अकाउंट को डीफ्रीज करने के लिए कॉल भी आ रही हैं।"
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. MG Motor की Windsor EV को जोरदार रिस्पॉन्स, कंपनी को प्रति दिन मिल रही 200 बुकिंग्स
  2. Infinix ने 40 इंच फुलएचडी डिस्प्ले, 16W साउंड के साथ नया स्मार्ट TV किया लॉन्च, जानें कीमत
  3. iPhone 16e को Rs 4 हजार सस्ता खरीदने का मौका! प्री-ऑर्डर के साथ कंपनी लाई धांसू ऑफर
  4. IND vs PAK Live Streaming: भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला, यहां देखें फ्री!
  5. Tata Motors की बड़ी कामयाबी, 2 लाख से ज्यादा EV की बिक्री
  6. Xiaomi 22.5W फास्ट चार्जर पर भारी छूट, Amazon पर मात्र Rs 599 में खरीदने का मौका!
  7. iPhone 17 में Apple लगाएगी अपनी खुद की WiFi चिप! यहां हुआ खुलासा
  8. Chhaava Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' Rs 242 करोड़ के पार, पीएम मोदी ने भी की तारीफ!
  9. क्रिप्टोकरेंसी की सबसे बड़ी चोरी, Bybit एक्सचेंज को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान
  10. 6.5 हजार फीट नीचे समुद्र में तैरने वाली भयानक मछली कैमरा में कैद! देखें वीडियो
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »