UPI पेमेंट्स पर लगेंगे चार्ज? जानें क्या बोलें RBI गवर्नर

RBI के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में UPI ने 20 अरब ट्रांजैक्शंस प्रोसेस किए, जो सालाना आधार पर 34% की वृद्धि को दर्शाता है।

UPI पेमेंट्स पर लगेंगे चार्ज? जानें क्या बोलें RBI गवर्नर

Photo Credit: Unsplash/ David Dvoracek

UPI ट्रांजैक्शंस पर लागत आती है और उसका भुगतान किसी न किसी को करना ही होगा: RBI गवर्नर

ख़ास बातें
  • UPI ट्रांजैक्शंस पर किसी तरह का चार्ज लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं: गवर्नर
  • अगस्त 2025 में UPI ने 20 अरब ट्रांजैक्शंस प्रोसेस किए
  • ये सालाना आधार पर ट्रांजैक्शंस पर 34% की वृद्धि है
विज्ञापन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को कहा कि UPI ट्रांजैक्शंस पर किसी तरह का चार्ज लगाने का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं है। गवर्नर ने यह भी जानकारी दी कि केंद्रीय बैंक क्रेडिट पर खरीदे गए मोबाइल फोनों को EMI न चुकाने की स्थिति में दूर से लॉक करने के प्रस्ताव की जांच कर रहा है। गवर्नर मल्होत्रा पोस्ट-मोनेटरी पॉलिसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जब उनसे UPI ट्रांजैक्शंस पर चार्ज लगाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि हमारे सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

यह पहला मौका नहीं है जब UPI पर चार्ज को लेकर सवाल उठा है। पिछली पोस्ट-पॉलिसी कॉन्फ्रेंस में भी गवर्नर को इस पर सफाई देनी पड़ी थी। उस समय उन्होंने कहा था, “मैंने कभी नहीं कहा कि UPI हमेशा फ्री रहेगा। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि UPI ट्रांजैक्शंस पर लागत आती है और उसका भुगतान किसी न किसी को करना ही होगा। कौन भुगतान करेगा यह जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि कोई तो इसका खर्च उठाए। मॉडल की सस्टेनेबिलिटी के लिए यह अहम है।”

बता दें कि RBI के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में UPI ने 20 अरब ट्रांजैक्शंस प्रोसेस किए, जो सालाना आधार पर 34% की वृद्धि को दर्शाता है।

इसके अलावा, मोबाइल फोन के EMI भुगतान न किए जाने पर डिवाइस को लॉक करने के ऊपर भी चार्चा हुई, जिसपर RBI डिप्टि गवर्नर ने बयान दिया। उन्होंने बताया कि RBI एक और प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। यह प्रस्ताव उन मोबाइल फोनों से जुड़ा है जो क्रेडिट पर खरीदे जाते हैं। अगर ग्राहक EMI का भुगतान करने में चूक करता है, तो बैंकों को दूर से ऐसे मोबाइल फोन लॉक करने की अनुमति दी जा सकती है।

अपने बयान में एम. राजेश्वर राव ने कहा (Via NDTV), “जैसा कि गवर्नर ने बताया, डिजिटल लॉकिंग का मुद्दा विचाराधीन है। इसमें ग्राहक अधिकार, डेटा प्राइवेसी और क्रेडिटर्स की आवश्यकताओं के बीच बैलेंस बनाने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। हम इसका अध्ययन कर रहे हैं और समय आने पर इस पर निर्णय लेंगे।”

क्या UPI ट्रांजैक्शंस पर चार्ज लगाने का कोई प्रस्ताव है?

नहीं, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने साफ कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं है।

RBI गवर्नर ने UPI को लेकर क्या स्पष्ट किया?

गवर्नर ने कहा कि UPI ट्रांजैक्शंस पर लागत आती है और उसका भुगतान किसी न किसी को करना होगा, लेकिन फिलहाल चार्ज लगाने की कोई योजना नहीं है।

अगस्त 2025 में UPI ट्रांजैक्शंस का वॉल्यूम कितना रहा?

RBI डेटा के अनुसार अगस्त 2025 में UPI ने 20 अरब ट्रांजैक्शंस प्रोसेस किए, जो साल-दर-साल 34% की बढ़त है।

मोबाइल फोन डिजिटल लॉकिंग का प्रस्ताव क्या है?

यह प्रस्ताव बैंकों को अनुमति देता है कि EMI न चुकाने पर क्रेडिट से खरीदे गए मोबाइल फोन को दूर से लॉक किया जा सके।

मोबाइल फोन डिजिटल लॉकिंग पर RBI का क्या रुख है?

RBI ने कहा है कि यह मुद्दा अभी विचाराधीन है और इसमें ग्राहक अधिकार, डेटा प्राइवेसी और क्रेडिटर्स की जरूरतों के बीच संतुलन पर काम हो रहा है।

डिजिटल लॉकिंग पर अंतिम निर्णय कब होगा?

डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव के अनुसार, इस मुद्दे पर अध्ययन जारी है और निर्णय बाद में लिया जाएगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z11 Turbo, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Lava Blaze Duo 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  3. OnePlus 15R में लेटेस्ट OxygenOS अपडेट, आए बाईपास चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स
  4. Oppo A6c हुआ लॉन्च: Rs 10 हजार में 6,500mAh बैटरी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और 120Hz डिस्प्ले!
  5. YouTube नहीं रहा अब 'बच्चों का खेल', पेरेंट्स का होगा पूरा कंट्रोल! आए नए फीचर
  6. केबल के जंजाल से छुटकारा! Portronics का नया छोटू बॉक्स एक साथ चार्ज करेगा 4 डिवाइस, जानें कीमत
  7. 2026 का पहला ISRO मिशन फेल! PSLV-C62 के साथ कहां, कब और कैसे हुई गड़बड़? यहां पढ़ें पूरी कहानी
  8. Amazon Great Republic Day Sale 2026: iQOO 15 से लेकर Neo 10R तक, इन 7 iQOO फोन पर धांसू डील्स!
  9. Amazon vs Flipkart Republic Day Sale 2026: तारीख, डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, यहां मिलेगी एक-एक डिटेल
  10. आप कितने साल जीएंगे, बताएंगे आपके दांत!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »