• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • आ गया Neo ह्यूमनॉइड रोबोट, घर में सफाई से लेकर करेगा रसोई के काम, जानें कितनी है कीमत

आ गया Neo ह्यूमनॉइड रोबोट, घर में सफाई से लेकर करेगा रसोई के काम, जानें कितनी है कीमत

रोबोटिक्स स्टार्टअप 1X टेक्नोलॉजीज ने अपने पहले कंज्यूमर फेसिंग ह्यूमनॉइड रोबोट Neo को पेश करते हुए उसके प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं।

आ गया Neo ह्यूमनॉइड रोबोट, घर में सफाई से लेकर करेगा रसोई के काम, जानें कितनी है कीमत

Photo Credit: 1X Technologies

Neo में टेंडन ड्रिवन एक्ट्यूएटर्स दिया गया है।

ख़ास बातें
  • Neo में टेंडन ड्रिवन एक्ट्यूएटर्स दिया गया है।
  • Neo रोजाना के घरेलू कार्यों को मैनेज कर सकता है।
  • Neo रोबोट की कीमत 20,000 डॉलर (लगभग 17,71,880 रुपये) है।
विज्ञापन

रोबोटिक्स स्टार्टअप 1X टेक्नोलॉजीज ने अपने पहले कंज्यूमर फेसिंग ह्यूमनॉइड रोबोट Neo को पेश करते हुए उसके प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। Neo में टेंडन ड्रिवन एक्ट्यूएटर्स दिया गया है। इस रोबोट को वॉइस कमांड या एक मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक काम कर सकता है। यह 24.95 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। यहां हम आपको Neo रोबोट के फीचर्स और कीमत से लेकर अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Neo Price

कीमत की बात करें तो Neo रोबोट की कीमत 20,000 डॉलर (लगभग 17,71,880 रुपये) है। इस रोबोट को 1X की ऑफिशियल वेबसाइट पर $200 (लगभग 17,735 रुपये) में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है जो कि पूरी तरह से रिफंडेबल है। वहीं जो ग्राहक एक साथ ज्यादा पैसा नहीं देना चाहते हैं उनके लिए $499 (लगभग 44,250 रुपये) का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान भी है। 

Neo Specifications

Neo में टेंडन ड्रिवन एक्ट्यूएटर्स दिया गया है। इसकी बॉडी 3D लैटिस पॉलीमर है। इसकी लंबाई 1.68 मीटर और इसका वजन करीब 30 किलोग्राम है। इस रोबोट का ऑपरेटिंग नॉयज 22 डेसिबल है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक काम कर सकता है। यह 24.95 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है और 69.85 किलोग्राम तक के सामान को उठा सकता है। Neo तीन कलर टैन, ग्रे और डार्क ब्राउन आदि में उपलब्ध है।

Neo रोजाना के घरेलू कार्यों को मैनेज कर सकता है, जिसमें कपड़े तह करना, अलमारियों को मैनेज करना और कमरों की सफाई करना आदि शामिल है। इस रोबोट को वॉइस कमांड या एक मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है जो टास्क शेड्यूलिंग और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग का सपोर्ट करता है। इसमें एक बिल्ट इन लार्ज लैंग्वेज मॉडल भी शामिल है जिसके जरिए आसान बातचीत हो पाती है। यह यूजर्स के सवालो का जवाब देता है और उपयोगी सुझाव भी प्रदान करता है।

Neo अपने व्यवहार को पर्सनलाइज करने के लिए ऑडियो, विजुअल और मेमोरी बेस्ड डाटा को इंटीग्रेट करता है। यह रसोई की सामग्री की पहचान करने और उसके अनुसार रेसिपी का सुझाव देने के लिए विजुअल इंफॉर्मेशन को भी उपयोग कर सकता है। 1X का कहना है कि उसने यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए कई सिक्योरिटी लेयर लागू की हैं। शुरुआती यूजर्स को Neo के AI ट्रेनिंग का सपोर्ट करने के लिए कुछ हद तक ह्यूमन टेलीऑपरेशन पर जोर देना होगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म, बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा से होगी लैस!
  2. मात्र 199 रुपये में Gemini 3 Pro का एक्सेस, Gmail, Photos के लिए 200GB स्टोरेज, जानें क्या है Google का गजब प्लान
  3. Hero MotoCorp ने Ola Electric को पीछे छोड़ा, Bajaj दूसरे नंबर पर, जानें कौन रहा टॉप पर?
  4. Amazon भारत में लाएगी 14 लाख नौकरियां! बड़े निवेश की घोषणा
  5. जापान के पास है भूकंप अलर्ट सिस्टम, पहले ही कर देता है लोगों को सचेत, क्या भारत में भी है ऐसी सुविधा?
  6. Poco X8 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS वेबसाइट पर लिस्टिंग
  7. Xiaomi के नए 560L फ्रिज में मिलती है हाइजीन-फोकस टेक्नोलॉजी, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  8. फ्री मोबाइल रिपेयर! Google ने अनाउंस किया नया प्रोग्राम, खराबी पाए जाने पर मिलेगा मुफ्त रिप्लेसमेंट
  9. iPhone बन जाएगा म्यूजिक स्टेशन! Black Shark ने मोबाइल पर चिपकने वाला ब्लूटूथ स्पीकर किया लॉन्च, 16 घंटे की है बैटरी
  10. Xiaomi ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले एयर कंडीशनर, सिर्फ 30 सेकेंड में कूलिंग और 1 मिनट में हीटिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »