भारत में Maruti Suzuki Swift CNG बिक्री के लिए उपलब्ध है। जैसा कि लंबे समय से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं तो लोग इलेक्ट्रिक और सीएनजी की तरफ रुख कर रहे हैं। जिनका बजट कम है तो वह सीएनजी ऑप्शन पर जा रहे हैं, क्योंकि फिलहाल इनकी कीमत इलेक्ट्रिक के मुकाबले कम है। माइलेज में सीएनजी कारें पेट्रोल की तुलना में काफी किफायती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कितना डाउन पेमेंट देकर Maruti Suzuki Swift CNG खरीद सकते हैं।
Maruti Suzuki Swift CNG की कीमत
कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Swift CNG की एक्स शोरूम कीमत 7,77,000 रुपये है, वहीं ऑन-रोड कीमत लगभग 8,74,000 रुपये हो सकती है। यह इंश्योरेंस और आरटीओ के साथ अनुमानित कीमत है, लेकिन सटीक कीमत आपको नजदीकी मारुति शोरूम पर पता चल सकती है। अगर आपका प्रोफाइल अच्छा है तो आपको एक्स शोरूम कीमत पर फुल लोन मिल सकता है यानी कि आप करीबन 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर भी इसे खरीद सकते हैं। 8.30 ब्याज दर पर एसबीआई से लोन लेने पर मासिक ईएमआई 12,227 रुपये पड़ेगी। Maruti Suzuki Swift CNG की माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो Maruti Suzuki की ऑफिशियल साइट पर Swift CNG एक किलो सीएनजी में 30.90 किमी का माइलेज दे सकती है।
Maruti Suzuki Swift CNG में भी पेट्रोल जैसा ही 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BS VI इंजन दिया गया है जो कि 6000 rpm पर 57 kW की पावर जनरेट करता है। वहीं 4300 rpm पर 98.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह के सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल वीवीटी इंजन है। यह 5एमटी मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है।
इस कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में मैक फर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में टोर्शिय बीम सस्पेंशन है। फ्यूल टैंक की बात करें तो इसमें 55 लीटर सीएनजी की क्षमता है और 37 लीटर पेट्रोल आ सकता है। इस 5 सीटर कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स,ईबीडी और ब्रेक एसिस्ट के साथ एबीएस, सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और स्पीड सेंसिटिव ऑटोमैटिक डोर लॉक दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।