देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara का नया S-CNG वेरिएंट पेश कर दिया है। इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड और प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया, जिसके बाद कंपनी ग्रैंड विटारा को अब एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर रही है। यहां हम आपको Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG का इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG में 1.5 लीटर का नेक्स्ट जनरेशन K सीरीज Dual Jet, Dual VVT इंजन दिया गया है जो कि सीएनजी मोड में 5500rpm पर 64.6kW की पावर और 4200rpm पर 121.5 Nm का टॉर्क जनेरट करता है। गियर बॉक्स की बात करें तो यह 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो यह एक किलो सीएनजी में 26.6 किमी का माइलेज दे सकती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Grand Vitara S-CNG की लंबाई 4345mm, ऊंचाई 1645mm, चौड़ाई 1795mm और व्हीलबेस 2600mm है।
Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG के Delta (MT) वेरिएंट की एक्स शोरूम
कीमत 12,85,000 रुपये है। वहीं इसके Zeta (MT) वेरिएंट की कीमत 14,84,000 रुपये है। इसके अलावा
Grand Vitara S-CNG को Maruti Suzuki के मंथली सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत भी खरीदा जा सकता है, जिसमें हर महीने 30,723 रुपये देने होंगे।
Grand Vitara S-CNG के फीचर्स
ग्रैंड विटारा में दमदार पावरट्रेन ऑप्शन और सेगमेंट के बेस्ट फीचर्स हैं। यह कार ड्राइविंग का एक शानदार अनुभव प्रदान करती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग मिलते हैं और यह पहली एकमात्र प्रीमियम सीएनजी एसयूवी भी है। ग्रैंड विटारा नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी के तहत स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple कारप्ले और Android ऑटो मिलता है। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट नेक्स्ट जेन सुजुकी कनेक्ट और 40+ कनेक्टेड फीचर्स प्रदान किए जाते हैं।