ऑटोमोबाइल मार्केट में कारों की बिक्री के लिहाज से पिछले महीने रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। बिक्री के लिहाज से टॉप 10 कारों में मारुति के सात मॉडल हैं। मारुति की वैगनआर लंबी अवधि से सबसे अधिक बिकने वाली कारों में पहले स्थान पर थी लेकिन Baleno ने अब यह स्थान हासिल कर लिया है।
अगस्त में Baleno की सेल्स 18,418 यूनिट की थी। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 17.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। जुलाई में इसकी 17,690 यूनिट्स बिकी थी। वैगनआर की
बिक्री घट रही है और इसका एक बड़ा कारण हाल ही में लॉन्च की गई ऑल्टो K10 हो सकती है जिसका प्राइस भी कम है। पिछले महीने वैगनआर की 18,398 यूनिट्स बिकी यह लगभग 92 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष ग्रोथ है। हालांकि, महीना-दर-महीना आधार पर इसकी बिक्री में 18 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मारुति की Brezza है। यह सबसे अधिक बिकने वाली SUV बन गई है। इसने क्रेटा और Nexon को पीछे छोड़ा है।
जुलाई में बिक्री के लिहाज से Brezza का स्थान 12वां था। अगस्त में इसकी 15,193 यूनिट्स बिकी। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 17.72 प्रतिशत और महीना-दर-महीना आधार पर 56.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। Nexon ने अगस्त में अभी तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री की लेकिन इसके बावजूद यह सबसे अधिक बिकने वाली Nexon नहीं रही। पिछले महीने इसकी 15,085 यूनिट्स बिकी। यह बिक्री के लिहाज से चौथे स्थान पर है। ऑल्टो ने केवल एक महीने में 10 स्थानों की छलाग लगाई है और यह पांचवीं सबसे अधिक बिक्री वाली
कार रही। इसके नए वर्जन को कस्टमर्स पसंद कर रहे हैं। पिछले महीने इसकी बिक्री 14,388 यूनिट्स की रही। यह महीना-दर-महीना आधार पर 58.72 प्रतिशत की वृद्धि है।
पिछले महीने क्रेटा की 12,577 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह छठे स्थान पर रही। टाटा की Punch को 12,006 यूनिट्स की बिक्री के साथ सातवां स्थान मिला। इस लिस्ट में आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर क्रमशः मारुति सुजुकी की इको, डिजायर और स्विफ्ट रही। आगामी महीनों में कुछ नए मॉडल्स के लॉन्च के साथ इस लिस्ट में बदलाव हो सकते है। नए मॉडल्स और फेस्टिव सीजन के साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बिक्री में भी तेजी आने की संभावना है।