इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा (Mahindra) नई शुरुआत करने जा रही है। टीजर वीडियो के जरिए कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह इस 15 अगस्त को 5 नए इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिवील करेगी। लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने बताया है कि वह अपनी बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज में 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी। इन्हें यूके में अनवील किया जाएगा। यानी कंपनी ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है। महिंद्रा ने इसे वर्ल्ड प्रीमियर कहा है। माना जा रहा है कि कंपनी कूप (Coupe) एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक मिड-साइज एसयूवी समेत 5 अलग-अलग स्टाइल वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कॉम्पिटिशन मजबूत करने के इरादे से आ रही महिंद्रा ने इससे पहले भी कई टीजर रिलीज किए थे।
5 मॉडलों में से चार ग्राउंड अप इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे। वहीं एक मॉडल XUV400 होने की उम्मीद है, जिसे 2022 के अंत तक लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने एक नई कूप एसयूवी भी शोकेस की है जिसे महिंद्रा XUV900 इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप कहा जा सकता है। कंपनी एक इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV को भी शोकेस कर सकती है, जो XUV700 के आकार की होगी।
बीते दिनों महिंद्रा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अनीश शाह ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि हमें पूरा विश्वास है कि हम इस क्षेत्र में लीड करेंगे। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक निवेश नहीं है। यह एक शुरुआत है। आगे बढ़ने पर हम ज्यादा वैल्यूएशन पर और इन्वेस्टर्स को भी लाएंगे। मुंबई बेस्ड यह कंपनी कई पॉपुलर गाड़ियों जैसे- स्कॉर्पियो और थार की बिक्री करती है और अब देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में दबदबे का लक्ष्य बना रही है।
महिंद्रा ने अपनी नई EV सब्सिडरी कंपनी के गठन का भी ऐलान किया है। कंपनी को ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) से 1,925 करोड़ रुपये का निवेश भी मिल चुका है। दोनों कंपनियां एकसाथ इस सेगमेंट में खुद को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगी। इस पार्टनरशिप के तहत बीआईआई 70,070 करोड़ रुपये तक की वैल्यूएशन पर पैसा निवेश करेगी। यह पैसा कम्पलसरी कनवर्टेबल इंस्ट्रूमेंट्स के रूप में निवेश किया जाएगा। इससे बीआईआई को महिंद्रा की नई ईवी कंपनी में 2.75 फीसदी से 4.76 फीसदी के बीच हिस्सेदारी मिल जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।