Mahindra ने आज भारतीय बाजार में Mahindra Bolero Maxx पिकअप को लॉन्च कर दिया है। 7.85 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत वाले नए Bolero Maxx Pik-Up में काफी कुछ नया दिया गया है। यहां हम आपको Mahindra Bolero Maxx के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Mahindra Bolero Maxx की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Mahindra Bolero Maxx की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.85 लाख रुपये है। इस वाहन को महज 24,999 रुपये में बुक किया जा सकता है। 2023 Mahindra Bolero Maxx Pik-Up का VXi वेरिएंट, LX वेरिएंट की तुलना में 25,000 से 30,000 रुपये महंगा है। इसके अलावा गोल्ड कलर वेरिएंट, व्हाइट कलर वेरिएंट की तुलना में 5,000 रुपये मंहगा है।
2023 Mahindra Bolero Maxx Pik-Up की पावर और स्पेसिफिकेशंस
2023
Mahindra Bolero Maxx Pik-Up दो सीरीज में उपलब्ध है, जिसमें HD सीरीज (HD 2.0L, 1.7L और 1.7, 1.3) प्रदान करती है। वहीं City सीरीज (City 1.3, 1.4, 1.5 और City CNG) प्रदान करती है। नई रेंज की कैपेसिटी 1.3 टन से लेकर 2 टन तक है, जिसमें कार्गो स्पेस की लंबाई 3050mm तक है। Mahindra Bolero Maxx Pik-up में m2Di 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 80 एचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Bolero Maxx Pik-Up के फीचर्स में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 20 हजार किमी सर्विस इंटरवल और LED टेल लैंप दिया गया है। इसके अलावा इसमें iMAXX कनेक्टेड सॉल्युशन के साथ 50 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें रूट प्लानिंग, एक्सपेंस मैनेजमेंट, व्हीकल ट्रैकिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग और जियो फेंसिंग शामिल है।
Bolero MaXX Pik-Up HD 2.0L में सेगमेंट का पहला बेड जितना लंबा स्पेस दिया गया है, जिसकी क्षमता 2 टन तक है। वहीं Bolero MaXX Pik-Up HD 1.7L, 1.7 और 1.3 वेरिएंट में 3,050mm लंबाई वाला बेड मिलता है, जिसकी वजन उठाने की क्षमता 1.7 टन और 1.3 टन है। Bolero MaXX Pik-Up City 1.5 और 1.4 सिटी सीरीज की वजन उठाने की क्षमता 1.5 और 1.4 टन है। माइलेज की बात करें तो यह 17.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान कर सकता है। इसके कार्गो बेड की लंबाई 2,640mm है।
Bolero Maxx Pik-Up City 1.3 में 2,500mm लंबा कार्गो बेड दिया गया है, जिसकी वजन उठाने की कैपेसिटी 1.3 टन है। यह प्रति लीटर में 17.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। Bolero MaXX Pik-Up City CNG एक इको फ्रेंडली व्हीकल है, जिसकी वजन उठाने की कैपेसिटी 1.2 टन है। इसमें 2,500mm लंबाई वाला कार्गो बेड दिया गया है।