• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 9 सेकंड में 200 km/h की स्पीड पकड़ने वाली Lamborghini Huracan Tecnica सुपरकार भारत में 4.04 करोड़ में लॉन्च

9 सेकंड में 200 km/h की स्पीड पकड़ने वाली Lamborghini Huracan Tecnica सुपरकार भारत में 4.04 करोड़ में लॉन्च

Lamborghini Huracan Tecnica की भारत में शुरुआती कीमत 4.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

9 सेकंड में 200 km/h की स्पीड पकड़ने वाली Lamborghini Huracan Tecnica सुपरकार भारत में 4.04 करोड़ में लॉन्च

Lamborghini Huracan Tecnica की भारत में शुरुआती कीमत 4.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ख़ास बातें
  • Lamborghini Huracan Tecnica की शुरुआती कीमत 4.04 करोड़ (ex-Showroom) है
  • इसमें Tecnica में STO जैसा ही 5.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन है
  • 3.2 सेकंड में 0-100 kmph और 9.1 सेकंड में 0-200 kmph पकड़ती है यह सुपरकार
विज्ञापन
Lamborghini ने कुछ महीनों पहले ग्लोबल मार्केट में Huracan Tecnica को लॉन्च किया था और अब, कंपनी ने इस सुपरकार को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Tecnica में STO जैसा ही 5.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन है। यह इंजन 640 PS की मैक्सिमम पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसे 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सुपरकार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है।

Lamborghini Huracan Tecnica की भारत में शुरुआती कीमत 4.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कीमत में यह कार Lamborghini Huracan Evo और ट्रैक-केंद्रित Huracan STO के बीच बैठती है।

लेम्बोर्गिनी का कहना है कि हुराकैन टेक्निका का डिजाइन Huracán Super Trofeo EVO2 के रेसिंग डीएनए से प्रेरित है। इसमें बड़े एयर इंटेक के साथ एक नया फ्रंट बम्पर, एक कार्बन फाइबर हुड और डाउनफोर्स को बढ़ाने के लिए एक रियर विंग मिलता है। इसका डिजाइन भी Lamborghini Sian हाइब्रिड हाइपरकार से प्रेरित लगता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Tecnica में STO जैसा ही 5.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन है। यह इंजन 640 Ps की मैक्सिमम पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा है, जो केवल पीछे के पहियों को पावर भेजता है। सुपरकार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.2 सेकंड में और 0 - 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 9.1 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है।

Huracan Tecnica लेम्बोर्गिनी डिनमिका वेइकोलो इंटेग्रा सिस्टम (LDVI) से लैस है जो ड्राइवर असिस्ट और एक्टिव एयरो एलिमेंट्स की एक रेंज लेकर आता है। इसे स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा ड्राइव मोड के साथ अपना मॉडल-स्पेसिफिक परफॉर्मेंस ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (P-TCS) भी मिलता है, जो ड्राइवट्रेन के साथ-साथ चेसिस को भी आपकी आवश्यकताओं के अनुसार बदल देता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. विंडोज और मैक पर वाई-फाई पासवर्ड कैसे करें सर्च
  2. Xiaomi का ये छोटा सा बॉक्स पूरे घर को चलाएगा, एक इशारे में चलेंगे लाइट, पर्दे और AC!
  3. फ्री में चलाएं Rs 4,800 का ChatGPT प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, यहां देखें पूरी गाइड
  4. 20 हजार रुपये में आने वाले टॉप 5G स्मार्टफोन, यहां मिल रहे सस्ते में
  5. Wi-Fi की स्पीड चुटकी में बढ़ा देगी ये छोटी सी राउटर सेटिंग, जानें तरीका
  6. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G57 Power और Moto G57 लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. IBM नौकरी से निकालेगी हजारों कर्मचारी, AI और सॉफ्टवेयर विकास पर करेगी फोकस
  8. iPhone पर कौन सा ऐप कर रहा है ट्रैक, जानें कैसे करें चेक
  9. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 9,000mAh की जंबो बैटरी
  10. 50MP कैमरा, 4800mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »