Reliance Jio ने लॉन्च किया JioPC, आपके टीवी को बना देगा कंप्यूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स
जियो प्लेटफॉर्म्स ने भारत में JioPC को पेश कर दिया है। JioPC एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है जो कि Jio सेट टॉप बॉक्स से कनेक्ट किसी भी टीवी को क्लाउड बेस्ड पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकती है। इस सर्विस को भारतीय घरों और खासतौर पर जहां कम पीसी हैं ऐसे क्षेत्रों में किफायती कंप्यूटिंग प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। JioPC वेब ब्राउजिंगग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और वर्चुअल लर्निंग जैसे डेस्कटॉप फंक्शंस का एक्सेस प्रदान करती है।