Jawa 42 और Yezdi Roadster के नए प्रीमयम वेरिएंट हुए भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.98 लाख से शुरू

नई Jawa 42 की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Yezdi Roadster की कीमत 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Jawa 42 और Yezdi Roadster के नए प्रीमयम वेरिएंट हुए भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.98 लाख से शुरू
ख़ास बातें
  • नई Jawa 42 की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
  • Yezdi Roadster के नए वेरिएंट की कीमत 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है
  • Yezdi Roadster के नए वेरिएंट में 334cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है
विज्ञापन
Jawa Yezdi मोटरसाइकिल्स ने Jawa 42 और Yezdi Roadster के नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। दोनों में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव शामिल हैं, जबकि Yezdi Roadster में एक नया ड्राइवट्रेन मिलता है। Jawa 42 में अब क्लीयर लेंस इंडिकेटर को शामिल किया गया है। वहीं, इसकी सीट को भी फिर से डिजाइन किया गया है। Yezdi Roadster में 334cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन को शामिल किया है, जो 29hp की पावर और 28.9Nm का टॉर्क देता है। चलिए इन दोनों बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कीमत की बात करें, तो नई Jawa 42 की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Yezdi Roadster की कीमत 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दोनों नए वेरिएंट अब डीलरशिप्स पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। Jawa 42 का नया वेरिएंट चार डुअल-टोन रंगों - कॉस्मिक रॉक, इनफिनिटी ब्लैक, स्टारशिप ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर में उपलब्ध होगा। Yezdi Roadster का नया वेरिएंट चार नए रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें तीन डुअल-टोन थीम - रश ऑवर रेड, फॉरेस्ट ग्रीन और लूनर व्हाइट शामिल हैं और एक सॉलिड थीम - शैडो ग्रे है।

बता दें कि Jawa 42 रेंज की कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि Yezdi Roadster की शुरुआती कीमत 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

शुरुआत Jawa 42 की करें, तो यहां लुक में बदलाव किए गए हैं। नए वेरिएंट में डुअल-टोन फिनिश मिलती है। इसमें क्लीयर लेंस इंडिकेटर के साथ रीडिजाइन सीट्स, शॉर्ट-हैंग फेंडर और रीडिजाइन फ्यूल टैंक शामिल किया गया है। वहीं, व्हील डायमंड-कट अलॉय के साथ आते हैं। बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि नया वेरिएंट भी 294.7cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस आता है, जो 27hp की पावर और 26.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Yezdi Roadster की बात करें, तो यहां लुक के साथ-साथ मैकेनिकल बदलाव भी हैं। वेरिएंट को मूल वेरिएंट से ज्यादा आरामदायक और ट्रैवल-अनुकूल बनाने के लिए नए राइडर फुट पेग्स और एक लंबा हैंडलबार शामिल किया गया है। बाइक में अब नए हैंडलबार ग्रिप्स और हैंडलबार-माउंटेड मिरर भी हैं। इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील और इंजन और एग्जॉस्ट पर रेवेन टेक्सचर फिनिश शामिल है। 

Yezdi Roadster में 334cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 29hp की पावर और 28.9Nm का टॉर्क देता है। इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Deep Ocean Mission: 4.5 हजार मीटर गहरे पानी में भारत ने लगाया कामयाबी का गोता! हाथ लगी बड़ी खोज
  2. भारत के EV मार्केट में जल्द एंट्री कर सकती है Tesla की राइवल Vinfast 
  3. Infinix Note 50 लॉन्‍च होगा 15 हजार रुपये में! मिलेगी 45W की चार्जिंग
  4. फ्री में Aadhaar अपडेट कराने की डेडलाइन को बढ़ाया गया, ऐसे उठाए इस सरकारी कैंपेन का फायदा
  5. बिल्ली पालने वाले सावधान! बर्ड फ्लू का हो सकता है खतरा- स्टडी
  6. 60W साउंड वाला पोर्टेबल स्पीकर Portronics Thunder 2.0 लॉन्च, RGB लाइट्स भी, जानें कीमत
  7. BSNL की प्रॉफिट में आने की तैयारी, 18,000 कर्मचारियों को दे सकती है VRS
  8. समुद्र में एलियन जैसा जीव! 8 हजार किलोमीटर गहराई में छुपा मिला 'डरावना प्राणी'
  9. 2 डिस्प्ले वाला नया फोन ला रही Xiaomi, जानें कैसा होगा Xiaomi Mix Flip 2, EEC पर खुलासा
  10. Rs 200 से कम कीमत के इस BSNL प्लान में 70 दिनों तक रीचार्ज की 'नो टेंशन', रोज मिलेगा 2GB डेटा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »