Apple ने हाल ही में iOS 26 को रिलीज किया है। अब यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि बैटरी की खपत तेजी से हो रही है।
Photo Credit: Apple
iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम iPhone को काफी बदल रहा है।
Apple ने हाल ही में iOS 26 को रिलीज किया है। अब यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि बैटरी की खपत तेजी से हो रही है। वहीं नए फीचर्स को लेकर निराशा भी व्यक्त की है। कई यूजर्स के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दिक्कत अपडेट रिलीज होने के बाद ही तुरंत सामने आईं है। यूजर्स X समेत कई सोशल मीडिया पर अपने फोन की पावर खपत को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कर रहे हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
एक यूजर ने X पर दावा किया है कि उनके आईफोन की बैटरी एक घंटे से भी कम समय में 100 प्रतिशत से घटकर 79 प्रतिशत हो गई। वहीं एक अन्य यूजर ने दावा किया कि नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद से उनके आईफोन की बैटरी की कैपेसिटी 80 प्रतिशत तक गिर गई। एक तीसरे यूजर ने सुबह के उपयोग में सामान्य से कम बैटरी लाइफ में 50 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई। कुछ यूजर्स का दावा है कि स्टेबल वर्जन में बग हैं और एनिमेशन रेंडर करने में समय लगता है। iOS 26 यूजर ने कहा कि फोन को उनके द्वारा चयनित थीम पर वापस आने में कुछ समय लगता है।
Apple ने एक सपोर्ट डॉक्यूमेंट में शिकायतों का समाधान करते हुए ग्राहकों को आश्वस्त किया कि किसी बड़े अपडेट के बाद बैटरी लाइफ और थर्मल परफॉर्मेंस पर अस्थायी असर पड़ना सामान्य है। किसी अपडेट खासकर किसी बड़े रिलीज को पूरा करने के बाद आपको बैटरी लाइफ और थर्मल परफॉर्मेंस पर अस्थायी असर नजर आ सकता है।
कंपनी ने कहा कि यह सामान्य है, क्योंकि आपके डिवाइस को बैकग्राउंड में सेटअप प्रोसेस पूरा करने के लिए समय चाहिए होता है, जिसमें सर्च के लिए डेटा और फाइल को इंडेक्स करना, नए एसेट डाउनलोड करना और ऐप्स अपडेट करना शामिल है। कंपनी ने यह भी बताया कि कुछ नए फीचर्स के लिए अतिरिक्त रिसोर्स की जरूरत हो सकती है, जिससे कुछ यूजर्स के परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर अस्थायी प्रभाव पड़ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन