Apple कथित तौर पर फोल्डेबल आईफोन iPhone Fold पर काम कर रहा है।
Photo Credit: Unsplash/Laurenz Heymann
आईफोन फोल्ड पर कथित तौर पर काम चल रहा है।
Apple कथित तौर पर फोल्डेबल आईफोन iPhone Fold पर काम कर रहा है। हाल ही में कई रिपोर्ट्स और लीक में एप्पल के संभावित फोल्डेबल फोन के बारे में जानकारी मिली है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने पहले बताया था कि iPhone Fold में 7.8 इंच की इंटरनल डिस्प्ले और 5.5 इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले होगी। आईफोन के फोल्ड होने पर डिवाइस की मोटाई 9-9.5 मिमी के बीच हो सकती है। वहीं आईफोन में 4 कैमरे दिए जा सकते हैं। आइए आगामी आईफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone Fold की कीमत $2,000 से $2,500 के बीच हो सकती है। भारत में इसकी कीमत 1,70,000 रुपये से 2,10,000 रुपये के बीच हो सकती है। अगर यह सही होता है तो इसकी कीमत आईफोन के इतिहास अब तक सबसे अधिक हो सकती है।
जेपी मॉर्गन की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में आई लीक से पता चला है कि फोल्डेबल iPhone के इंटरनल डिस्प्ले में 24 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा इंटीग्रेटेड हो सकता है। फोल्डेबल डिवाइस की इंटरनल स्क्रीन के लिए यह इंडस्ट्री में पहली बार होगा। इस्तेमाल न में न होने पर कैमरा इनविजिबल रहेगा, जिससे डिस्प्ले का साफ व्यू रहेगा।
हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि Apple ने फोल्डेबल डिस्प्ले की एक आम दिक्कत जैसे की क्रीज का समाधान कर दिया है। फोन के इंटरनल डिस्प्ले का नया डिजाइन पूरी तरह से स्मूथ और इन लाइन से फ्री होने की उम्मीद है, जो फोल्डेबल फोन उपयोग करने वालों की एक बड़ी चिंता का समाधान करता है।
बैटरी की बात करें तो Apple एनालिस्ट मिंग-ची कुओ का सुझाव है कि फोन में 5,400mAh से 5,800mAh के बीच की बैटरी मिल सकती है। हालांकि, कुछ चीनी टिप्सटर ने बताया है कि कैपेसिटी 5,000mAh से ज्यादा हो सकती है। कई दावों से पता चला है कि 7.8 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में आईफोन के अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। यह भी अफवाह है कि इस बैटरी में नए हाई डेंसिटी वाले सेल का उपयोग किया जाएगा। यह बैटरी कैपेसिटी में Samsung Galaxy Z Fold 7 को पीछे छोड़ देगी, जिससे यह किसी भी आईफोन मॉडल में सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी बन जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iPhone Fold के लीक में कीमत से लेकर बैटरी, डिस्प्ले का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
Xiaomi फैक्ट्रियों में अगले 5 सालों में ह्यूमनॉइड रोबोट करेंगे काम, जानें कैसे
Realme P4x 5G की कीमत हुई लीक: 7,000mAh बैटरी, कूलिंग सिस्टम वाला फोन 4 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च