Apple ने बताई iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट: यहां देखें सपोर्टेड डिवाइस की पूरी लिस्ट
Apple ने अपने 'Awe Dropping' इवेंट 2025 में न सिर्फ iPhone 17 सीरीज, Watch Series 11 और AirPods Pro 3 लॉन्च किए, बल्कि iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी। दोनों अपडेट्स 15 सितंबर 2025 से रोलआउट होंगे। iOS 26 में नया Liquid Glass डिजाइन, Apple Intelligence फीचर्स, Live Translation और iPhone मिररिंग जैसे बड़े अपग्रेड शामिल हैं। वहीं watchOS 26, नए वॉच फेसेज, AI-पावर्ड Call Screening, Hold Assist और स्मार्ट जेस्चर्स के साथ यूजर्स का अनुभव और बेहतर बनाएगा। अपडेट्स iPhone 11 सीरीज व नए मॉडल्स और Apple Watch Series 6 व उसके बाद के मॉडल्स पर उपलब्ध होंगे।