• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • इंटरनेट शटडाउन के मामले में तीसरे नंबर पर भारत, 4300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

इंटरनेट शटडाउन के मामले में तीसरे नंबर पर भारत, 4300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

भारत में सबसे ज्‍यादा कश्मीर में इंटरनेट की स्‍पीड को कम किया गया। करीब 18 महीनों तक सिर्फ 2G एक्‍सेस देने के बाद पिछले साल फरवरी में घाटी में इंटरनेट को बहाल किया गया था।

इंटरनेट शटडाउन के मामले में तीसरे नंबर पर भारत, 4300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

Photo Credit: Unsplash/Vladislav Kim

रिपोर्ट के अनुसार, बड़े पैमाने पर किसानों के विरोध के कारण सरकार ने दिल्ली में भी लोकलाइज्‍ड इंटरनेट ब्लैकआउट लागू किए।

ख़ास बातें
  • वेबसाइट Top10VPN की रिपोर्ट में यह कहा गया है
  • इस लिस्‍ट में नाइजीरिया दूसरे नंबर पर है
  • दुनिया भर में इंटरनेट शटडाउन 36% बढ़कर 30,000 घंटे से अधिक हो गया
विज्ञापन
इंटरनेट शटडाउन की वजह से साल 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था को 5.45 बिलियन डॉलर (लगभग 40,300 करोड़ रुपये) का भारी नुकसान हुआ। यह जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आई है। इसके मुताबिक, 2021 में दुनिया भर में इंटरनेट शटडाउन 36 फीसदी बढ़कर 30,000 घंटे से अधिक हो गया। भारत उन टॉप-3 देशों में है, जहां पिछले साल इंटरनेट शटडाउन की लागत सबसे ज्‍यादा थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 में देश में 1,157 घंटे इंटरनेट बंद रहा। इसमें 582.8 मिलियन डॉलर (लगभग 4,300 करोड़ रुपये) की कॉस्‍ट शामिल थी।

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) पर फोकस्‍ड वेबसाइट Top10VPN की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में ग्‍लोबल इंटरनेट शटडाउन ने 486.2 मिलियन आबादी को प्रभावित किया। 21 देशों में कम से कम 50 बड़े इंटरनेट बंद हुए। इंटरनेट बंद होने की 75 फीसदी वजह सरकारी रुकावट थी, यानी सरकार के आदेश पर इंटरनेट शटडाउन किया गया।  

इंटरनेट शटडाउन के मामले में म्यांमार नंबर-1 देश रहा। वहां 12,238 घंटों तक इंटरनेट शटडाउन रहा और इसने 22 मिलियन यूजर्स को प्रभावित किया। म्‍यांमार में इंटरनेट शटडाउन की कॉस्‍ट 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 20,700 करोड़ रुपये) थी। इस लिस्‍ट में नाइजीरिया दूसरे नंबर पर है। वहां इंटरनेट आउटेज ने 104.4 मिलियन लोगों को प्रभावित किया। इसमें 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 11,100 करोड़ रुपये) की कॉस्‍ट आई। 

म्यांमार और नाइजीरिया के बाद भारत का स्‍थान है। यानी दुनिया में तीसरा। पिछले साल देश में 1,157 घंटों तक इंटरनेट शटडाउन रहा। इसमें 317.5 घंटे का पूर्ण इंटरनेट ब्लैकआउट था, जबक‍ि 840 घंटे बैंडविड्थ थ्रॉटलिंग हुई। यानी इस दौरान सिर्फ 2G सर्विसेज दी गईं। 2021 में भारत के इंटरनेट बंद होने से 59.1 मिलियन लोग प्रभावित हुए।

Top10VPN ने कहा कि भारत में सबसे ज्‍यादा कश्मीर में इंटरनेट की स्‍पीड को कम किया गया। करीब 18 महीनों तक सिर्फ 2G एक्‍सेस देने के बाद पिछले साल फरवरी में घाटी में इंटरनेट को बहाल किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2G स्पीड ने कश्मीर में इंटरनेट को कार्यात्मक रूप से लगभग बेकार कर दिया। इससे महामारी के दौरान एजुकेशन और बिजनेस को नुकसान हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, बड़े पैमाने पर किसानों के विरोध के कारण सरकार ने दिल्ली में भी लोकलाइज्‍ड इंटरनेट ब्लैकआउट लागू किए, जिससे कॉस्‍ट में बढ़ोतरी हुई। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Instagram ने जोड़ा TikTok जैसा फीचर, अब Reels को कर सकेंगे फास्ट-फॉरवर्ड
  2. OnePlus 13T के डिजाइन का खुलासा, OnePlus प्रेसिडेंट का सुझाव जल्द पेश होगा कॉम्पैक्ट फोन
  3. OTT Release This Week: हॉरर, कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर Sabdham, Om Kali Jai Kali, Viduthalai Part 2 जैसी फिल्में इस हफ्ते OTT पर!
  4. कल लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, भारत में मोबाइल, लैपटॉप या TV में ऐसे देखें ऑनलाइन
  5. WhatsApp लाया iOS यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर, मैसेज और कॉलिंग होगी आसान, जानें कैसे
  6. Redmi A5 स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी, 32MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. PUBG Mobile की पैरेंट कंपनी Krafton ने भारतीय गेमिंग स्टूडियो Nautilus Mobile में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी
  8. 80W पावर वाला साउंडबार URBAN Harmonic 2080 भारत में Rs 6,999 में लॉन्च, जानें खास फीचर
  9. Oppo Find X8s होगा 5,700mAh बैटरी के साथ IP68/69 रेटिंग से लैस!
  10. Free Fire Max Latest Redeem Codes: फ्री रिवॉर्ड्स के लिए तुरंत रीडीम करें ये लेटेस्ट कोड!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »