IIT मद्रास के पवन दावुलुरी को Microsoft विंडोज और सरफेस का नया बॉस बनाया गया है। दावुलुरी से पहले पनोस पानाय इस पद पर काबिज थे। पनाय बीते साल यह पद छोड़कर Amazon में शामिल हुए थे। उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज और सरफेस ग्रुप को अलग-अलग कर दिया था। इससे पहले दावुलुरी ने सरफेस सिलिकॉन को संभाला था और विंडोज डिमार्टमेंट को मिखैल पारखिन ने संभाला था। अब पारखिन के बाद दावुलुरी ने विंडोज और सरफेस दोनों की जिम्मेदारी ली है।
दावुलुरी भारत से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन की थी। मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद रिलिएबिलिटी कंपोनेंट मैनेजर के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो गए। दावुलुरी बीते 23 सालों से ज्यादा समय से माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे हैं। अब नए पद पर आने के साथ वह सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे अन्य लोगों के साथ अमेरिका में टेक कंपनियों में नेतृत्व करने वाले भारतीयों की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपीरियंस और डिवाइसेज के हेड राजेश झा के एक आंतरिक पत्र में पारखिन के पद छोड़ने और दावुलुरी के नए पद पर काबिज होने की घोषणा की गई। दावुलुरी अब झा को रिपोर्ट करेंगे।
उन्होंने लिखा कि “इस बदलाव के तौर पर हम एक्सपीरियंस + डिवाइसेस (ई + डी) डिवीजन के मुख्य भाग के तौर पर विंडोज एक्सपीरियंस और विंडोज + डिवाइसेज टीम को एक साथ ला रहे हैं। यह हमें इस एआई युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड तक फैले सिलिकॉन, सिस्टम, एक्सपीरियंस और डिवाइसेज के निर्माण के लिए एक बड़े विजन को अपनाने में मदद करेगा। पवन दावुलुरी इस टीम को लीड करेंगे और मुझे रिपोर्ट करते रहेंगे। शिल्पा रंगनाथन और जेफ जॉनसन और उनकी टीम पवन को रिपोर्ट करेंगी। विंडोज टीम एआई, सिलिकॉन और एक्सपीरियंस पर माइक्रोसॉफ्ट AI टीम के साथ मिलकर काम करती रहेंगी।''
राजेश झा ने टीम को
माइक्रोसॉफ्ट एआई ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना के बाद विंडोज और वेब एक्सपीरियंस (WWE) टीम के अंदर बदलावों के बारे में सूचित किया। WWE से ट्रांसफर होकर केविन स्कॉट की देखरेख में मिखैल पारखिन नई रोल देखेंगे। विंडोज एक्सपीरियंस और विंडोज + डिवाइसेज का एक्सपीरियंस + डिवाइसेज (ई+डी) डिवीजन में मिलने के बाद पवन दावुलुरी के लीड में एआई युग के लिए सिस्टम, एक्सपीरियंस और डिवाइस की ग्रोथ पर काम करना है। शिल्पा रंगनाथन और जेफ जॉनसन सीधे दावुलुरी को रिपोर्ट करेंगे। विंडोज टीम एआई, सिलिकॉन और एक्सपीरियंस पर माइक्रोसॉफ्ट एआई के साथ मिलकर काम करेगी। वेब एक्सपीरियंस टीम अब माइक्रोसॉफ्ट एआई ऑर्गेनाइजेशन के अंदर मुस्तफा को रिपोर्ट करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।