Hyundai ने गुरुवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च की। Ioniq सीरीज की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Ioniq 6 रखा गया है। कार को हाल ही में ग्लोबल लेवल पर सोकेश किया गया था। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 610 km (379 मील) की रेंज निकाल सकती है। पावर के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है। इसका सबसे पावरफुल मॉडल 320 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है। इसका डिजाइन आपको Porsche Carrera 911S Turbo की याद दिलाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि कार दिखने में काफी आकर्षक है और कई एडवांस फीचर्स से लैस है।
Hyundai ने गुरुवार को एक
लाइव इवेंट में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च किया। कंपनी का कहना है कि Ioniq 6 का प्रोडक्शन इस साल की तीसरी तिमाही में शुरू होगा। संयुक्त राज्य अमेरिका (US) में इसकी सेल 2023 की शुरुआत में शुरू होगी। इसकी कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। इसके अलावा, फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि आयोनिक 6 को आने वाले समय में और कितनी मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Hyundai Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 610 km तक ड्राइविंग रेंज देगी। बता दें, Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) एक बार फुल चार्ज करने पर 429 km की रेंज देने का दावा करती है।
पावर की बात करें, तो Ioniq 6 में दो मॉडल मिलते हैं, जिनमें से पहला सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव मॉडल और दूसरा डुअल-मोटर फोर-व्हील ड्राइव मॉडल है। कार का डुअल-मोटर टॉप मॉडल 300 hp की मैक्सिमम पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 kmph की रफ्तार मात्र 5.1 सेकंड में पकड़ सकती है।
Hyundai Ioniq 6 electric sedan interior
Hyundai Ioniq 6 के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 12-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई USB टाइप-C और टाइप A पोर्ट मिलते हैं। इलेक्ट्रिक कार Android Auto और Apple Carplay के साथ-साथ 64-कलर की एंबिएंट लाइट सिस्टम से लैस आती है। नई Hyundai कार का व्हीलबेस 2,950 mm तक है। इलेक्ट्रिक सेडान की लंबाई 4,855 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,495 mm है।