हुंडई (Hyundai) के लग्जरी ब्रांड Genesis ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार GV60 के डिज़ाइन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार की तस्वीरें पोस्ट की है। इसके अलावा, यह भी खुलासा किया गया है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार (Upcoming electric car) Hyundai के ग्लोबल-इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाई जाएगी, जिसके ऊपर Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 भी बनी है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आगामी GV60 इन दोनों कार के समान पावर और रेंज से लैस हो सकती है। GV60 इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
Genesis ने GV60 के
डिज़ाइन से पर्दा उठा दिया है। कार देखने में खूबसूरत और आधुनिक लगती है। इसे पीले रंग में दिखाया गया है, जो इसे स्पोर्टी फील भी देती है। GV60 में नई शील्ड के आकार के फ्रंट ग्रिल और सिग्नेचर क्वाड हेडलैंप शामिल किए गए हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने नए लोगो को पेश किया था, इस कार में वही नया लोगो देखने को मिलता है। कार का इंटीरियर कुछ हद तक पेरेंट कंपनी Hyundai की Ioniq 5 और सिस्टर कंपनी Kia की EV6 से मेल खाता है समानताएं हैं। डुअल-स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले डैशबोर्ड पर लगाया गया है, जबकि एक बड़े सेंटर कंसोल में स्टोरेज स्पेस और वाहन के कंट्रोल्स दोनों ही दिए गए हैं।
GV60 इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिज़ाइन कुछ हद तक कूपे से मेल खाता है। इसकी एक वजह कार के पिछले हिस्से में रूफलाइन के पास फिक्स किया गया है एक स्पॉइलर है। रूफलाइन भी पीछे जाने के साथ नीचे की तरफ घूमती है। इस कार के मॉर्डन लुक के पीछे साइड मिरर का भी हाथ है। कंपनी ने इसमें डिज़िटल साइड मिरर का इस्तेमाल किया है। दरअसल ये कैमरा हैं, जो कार के आसपास का सीन दोनों फ्रंट डोर के अंदर लगे डिस्प्ले पर दिखाएंगे।
Genesis GV60 Electric SUV Car Interior
स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारियां मुहैया नहीं कराई गई है, लेकिन जैसा कि हमने बताया, आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार Hyundai के E-GMP पर आधारित होगी और इसमें 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा। कार 350kW की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
क्योंकि यह कार E-GMP पर आधारित है, तो हम इससे Ioniq 5 और EV6 के समान पावर और रेंज की उम्मीद कर सकते हैं। ऑनलाइन खबरों का अनुमान है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 58kWh और 77.8kWh क्षमता के बैटरी विकल्प दिए जाएंगे और यह कार अधिकतम 480 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है।