इस साल मई में Honda ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV प्रोलॉग (Prologue) का एक टीजर फोटो रिलीज किया था। अब कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक वीकल के रूप में इसे अनवील किया है। साल 2024 में ‘होंडा प्रोलॉग इलेक्ट्रिक एसयूवी' को लॉन्च किया जाएगा। कम्फर्टेबल राइडिंग के लिए होंडा ने इस इलेक्ट्रिक वीकल में ज्यादा स्पेस देने पर फोकस किया है। होंडा ने बताया है कि इस वीकल के एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइलिंग का काम उसकी लॉस एंजिल्स बेस्ड डिजाइन टीम ने किया है। ‘होंडा प्रोलॉग ईवी' के अंदरुनी हिस्सों में पर्याप्त जगह दी गई है साथ ही यह क्लीन और सिंपल फीचर्स से लैस है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में पैनोरैमिक रूफ दिया गया। होंडा ने H-मार्क बैज को E-सीरीज बैजिंग के साथ बदलते हुए इस ईवी के बैक साइड में होंडा की ब्रैंडिंग उकेरी है। ‘प्रोलॉग ईवी' में 21 इंच के पहिए दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें, तो Honda Prologue EV में 11 इंच का स्टैंडर्ड फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। साथ में 11.3 इंच ऑडियो व कनेक्टिविटी डिस्प्ले भी मिलता है। होंडा प्रोलॉग में 121.8 इंच का वीलबेस दिया गया है, जो लगभग 8 इंच लंबा और ऑल न्यू 2023 Honda CR-V की तुलना में 5 इंच चौड़ा है।
Honda ने इस साल मई में ही
बता दिया था कि Prologue इलेक्ट्रिक SUV को साल 2024 में अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साल 2030 तक Honda ने 30 हाइब्रिड, बैटरी-इलेक्ट्रिक और ईधन-सेल वाले वीकल्स लॉन्च करने की योजना बनाई है। इन ईवी को होंडा द्वारा बनाए जा रहे कई ईवी आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा, जबकि कुछ को जनरल मोटर्स के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।
अमेरिकन होंडा के वाइस प्रेसिडेंट, ऑटोमोबाइल प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी ‘गैरी रॉबिन्सन' ने कहा कि होंडा प्रोलॉग को अनवील करना ब्रैंड को ईवी सेगमेंट में जरूरी लाइमलाइट देगा। बताया जाता है कि होंडा प्रोलॉग को GM (जनरल मोटर्स) अल्टियम प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म डेट्रॉइट-आधारित ऑटोमेकर के Hummer EV पिकअप ट्रक और Cadillac Lyriq SUV को भी पावर दे रहा है। होंडा के बाकी EV, Honda E आर्किटेक्चर पर बनाए जाएंगे, जिसे कंपनी 2026 में पेश करने की योजना बना रही है।