Honda ने सितंबर में भारत में बेचे 5 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर

यह कंपनी के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के किसी महीने में बिक्री का उच्च स्तर है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसकी बिक्री लगभग दो प्रतिशत बढ़ी है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 4 अक्टूबर 2023 19:46 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी का सितंबर में एक्सपोर्ट लगभग 19 प्रतिशत बढ़ा है
  • इसने कुछ नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं
  • पिछले महीने कंपनी ने SP125 स्पोर्ट्स एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च की थी

कंपनी ने BS6 स्टेज 2 नॉर्म्स का पालन करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल्स को अपडेट किया है

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने पिछले महीने 5,26,998 यूनिट्स की बिक्री की है। यह कंपनी के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के किसी महीने में बिक्री का उच्च स्तर है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसकी बिक्री लगभग दो प्रतिशत बढ़ी है। 

HMSI का सितंबर में एक्सपोर्ट लगभग 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 35,196 यूनिट्स का रहा। कंपनी ने BS6 स्टेज 2 नॉर्म्स का पालन करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल्स को अपडेट किया है। इसके अलावा इसने कुछ नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Activa का लिमिटेड एडिशन दो कलर्स में लॉन्च किया है। इसके 109.51 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन को बरकरार रखा गया है। यह BS6 OBD2 का पालन करता है। इसकी अधिकतम पावर 7.37 bhp और पीक टॉर्क 8.90 Nm का है। 

पिछले महीने कंपनी ने SP125 स्पोर्ट्स एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। इसका प्राइस 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह देश भर में होंडा रेड विंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इस मोटरसाइकिल में पहले से बेहतर टैंक डिजाइन, मैट मफलर कवर और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह Decent Blue Metallic और Heavy Grey Metallic कलर्स में उपलब्ध होगी। इसमें ब्राइट LED हेडलैम्प, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ माइलेज से जुड़ी जानकारी भी मिलती है। 

SP125 स्पोर्ट्स एडिशन में 123.94 cc, सिंगल सिलेंडर BS 6, OBD2 कम्प्लायंट PGM-FI इंजन है, जो 8  kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। HMSI इस मोटरसाइकिल के साथ स्पेशल 10 वर्ष की वॉरंटी दे रही है जिसमें तीन वर्ष की स्टैंडर्ड वॉरंटी और सात वर्ष की वैकल्पिक वॉरंटी शामिल है। इससे पहले कंपनी ने Hornet 2.0 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। इसमें Hornet की तुलना में कुछ सुधार हुए हैं। इस मोटरसाइकिल में OBD2 कम्प्लायंट इंजन है। इसमें 184.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 rpm पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 15.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी है जो अपशिफ्ट को आसान बनाता है। Hornet 2.0 का प्राइस 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का आतंकवादियों को फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक, सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
  2. दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर बन सकती है Apple, iPhone 17 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स
  3. Top Smartphones Under Rs 40,000: 7,000mAh तक बैटरी, इंप्रेसिव फीचर्स! ये हैं लेटेस्ट प्रीमियम फोन
  4. क्रिप्टो मार्केट के लिए भारी पड़ा नवंबर, Bitcoin में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का आतंकवादियों को फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक, सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
  2. क्रिप्टो मार्केट के लिए भारी पड़ा नवंबर, Bitcoin में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
  3. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
  4. 12000mAh बैटरी वाले Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ Buds 8 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
  5. 30 दिन में मिले 50,000 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन, इस सरकारी App ने की मदद
  6. ट्रेवल लवर्स के लिए मजेदार शो Three Idiots in Kenya अब ऑनलाइन उपलब्ध! ऐसे देखें फ्री
  7. HD रिजॉल्यूशन, ऑटो एडजस्ट और Android OS वाला प्रोजेक्टर Rs 6,999 में! लॉन्च हुआ TecSox AURA
  8. Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  9. Poco ने लॉन्च किए बड़ी बैटरी, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर वाले Pad X1, Pad M1 टैबलेट्स, जानें कीमत
  10. दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर बन सकती है Apple, iPhone 17 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.