दुनिया के कई हिस्सों की तरह भारत में भी कार मॉडिफिकेशन एक बड़ा और महंगा शौक है। कुछ लोग अपनी कारों को इस काम को करने में माहिर गराज को सौंपते हैं, तो कुछ ऐसे भी टैलेंटेड लोग हैं, जो अपनी कार को खुद के दम पर मॉडिफाई कर देते हैं। उदाहरण के लिए, भारत के एक यूट्यूबर ने अपनी Honda Civic कार को एक सुपर कार में तबदील कर दिया। दिखने में कार लेम्बोर्गिनी टेरजो मिलेनियो कॉन्सेप्ट (Lamborghini Terzo Millennio) से मेल खाती है। इस कार को मॉडिफाई करने में इस यूट्यूबर ने 12 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।
तन्ना धवल नाम के एक भारतीय यूट्यूबर ने अपनी कार मॉडिफिकेशन के अपने स्किल्स से सोशल मीडिया को चौंका के रख दिया। धवल ने 12.5 लाख रुपये में अपनी Honda Civic को Lamborghini Terzo Millennio कॉन्सेप्ट कार के समान बना डाला। धवल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस कलाकारी का पूरा प्रोसेस भी शेयर किया है, जिसके कुछ हिस्से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे हैं।
चैनल पर उपलब्ध कई वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे धवल और उनकी टीम ने मिलकर सिविक के एक्सटीरियर और केबिन को पूरी तरह से बदला है। वीडियो से पता चलता है कि होंडा सिविक के लगभग सभी हिस्सों को निकाला गया और उन्हें घर में बने मेटल-पाइप फ्रेम पर रखा गया। फिर, इसे टेरजो मिलेनियो कॉन्सेप्ट के समान रूप देने के लिए फाइबरग्लास बॉडी से ढका गया।
इसमें धवल ने हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) का फ्यूल टैंक, मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) का सस्पेंशन सिस्टम और Benelli 600i मोटरसाइकिल का एग्जॉस्ट सिस्टम इस्तेमाल किया। भले ही धवल की यह कलाकारी वास्तविक Lamborghini कॉन्सेप्ट के समान तेज और प्रीमियम ना हो, लेकिन यहां उनके इस टैलेंट की दाद देनी होगी।
जुगाड़ में भारतीय दुनिया में अव्वल आने का दमखम रखते हैं। कहीं कोई व्यक्ति पुराने स्कूटर के जरिए 30 से 40 किलो वजन का सामान आसानी से 2-3 मंजिल तक
पहुंच देता है, तो कहीं कोई व्यक्ति लोगे के पाइपों को जोड़ कर
6-सीटर इलेक्ट्रिक साइकिल बना देता है। इतना ही नहीं, एक शख्स Maruti 800 को बिना छत के सकड़ों पर दौड़ाता नजर आ चुका है और एक अन्य शख्स ने इसी मॉडल को मात्र 45 हजार रुपये में
रोल्स रॉयस (Rolls Royce) जैसा लुक दिया है।