Rs. 45 हजार में Maruti 800 को बनाया Rolls Royce, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में 18 वर्षीय हदीफ कह रहा है कि उसे कारों का शौक है और वह शानदार कारों की प्रतिकृतियां बनाना पसंद करता है। उसने यह भी बताया कि उसने अपनी कार के लिए रोल्स रॉयस से प्रेरित लोगो खुद बनाया है।

Rs. 45 हजार में Maruti 800 को बनाया Rolls Royce, देखें वायरल वीडियो
ख़ास बातें
  • Maruti 800 का नाम भारत की सबसे पॉपुलर कारों में शुमार है
  • एक शख्स ने 45,000 रुपये में Maruti 800 को Rolls Royce का रूप दे दिया है
  • ये काम 18 वर्षिय युवा ने किया है, जो पहले भी इस तरह के काम कर चुका है
विज्ञापन
Maruti 800 का नाम भारत की सबसे पॉपुलर कारों में शुमार है। इस कार के लिए भारतीयों के मन में एक अलग ही जगह है। इस कार ने ऑटो इंडस्ट्री की देश में शुरुआत का समय देखा और कई दशकों तक भारतीयों के मन में जगह बनाई रखी। लोगों की कलाकारियों की वजह से यह कार आज भी सकड़ों पर अतरंगी रंग-रूप में दिखाई देती है। कुछ महीनों पहले एक शख्स Maruti 800 को बिना छत के सकड़ों पर दौड़ाता नजर आ रहा था और अब, सोशल मीडिया पर एक अन्य शख्स चर्चा में है, जिसने महज 45 हजार रुपये में Maruti 800 को मॉडिफाई कर रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) का रूप दे दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे Tricks Tube by Fazil Basheer नाम के चैनल पर शेयर किया गया है। इसमें एक रॉल्स रॉयस जैसी दिखने वाली कार है, जो असल में Maruti 800 है। बताया गया है कि इस कार को मॉडिफाई करने में करीब 45,000 रुपये खर्च किए गए हैं।

वीडियो में 18 वर्षीय हदीफ कह रहा है कि उसे कारों का शौक है और वह शानदार कारों की प्रतिकृतियां बनाना पसंद करता है। उसने यह भी बताया कि उसने अपनी कार के लिए रोल्स रॉयस से प्रेरित लोगो खुद बनाया है।


यूट्यूब पर इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लड़के ने इस प्रोजेक्ट पर कई महीने बिताए और नई बॉडी किट के साथ मारुति 800 को पूरी तरह से नया डिजाइन किया है। इसमें अंदरूनी हिस्सों में भी बदलाव किया गया है और कार के सामने के हिस्से को रोल्स रॉयल का रूप दिया गया है।

हदीफ ने पहले Jeep प्रोजेक्ट पर भी काम किया है, जिसमें एक मोटरसाइकिल का इंजन इस्तेमाल किया गया था।

बता दें कि Maruti 800 की बुकिंग देश में पहली बार 9 अप्रैल 1983 में शुरू हुई थी और महज 2 महीने में ही 1.35 लाख कारों की बुकिंग हो गई थी।

कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें सड़क पर चलती एक ओपन-टॉप मारुति 800 दिखाई दे रही थी। वीडियो दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद इलाके का बताया गया था। वीडियो में दिखाई दिया था कि सिल्वर रंग की एक Maruti 800 कार की छत को बी-पिलर और डी-पिलर सहित काट दिया गया था। इसमें आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स फिट किए गए थे। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi लाई अपनी पहली किड्स स्मार्टवॉच, 5MP कैमरा, 4GB स्टोरेज से लैस, 20 मीटर गहरे पानी में भी चलने का दावा!
  2. 286 दिन बाद सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी, स्पेस स्टेशन से 17 घंटे का तय किया सफर!
  3. एलन मस्क की Starlink के लिए भारत में पॉजिटिव संकेत, सरकार ने कहा, सैटेलाइट इंटरनेट जरूरी
  4. Xiaomi 16 में हो सकता है बड़ा डिस्प्ले, पेरिस्कोप कैमरा
  5. Grok AI अपनी मजेदार देसी हिंदी भाषा के साथ भारत में मचा रहा है तहलका! X पर आई मीम की बाढ़
  6. boAt की 15 दिन की बैटरी लाइफ वाली Storm Infinity स्मार्टवॉच भारत में 25 मार्च को होगी लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  7. Apple के फोल्डेबल iPhone का प्राइस Samsung के Galaxy Z Fold 6 से हो सकती है महंगा
  8. Tata Motors के EVs अगले महीने से होंगे महंगे, जल्द लॉन्च होगा Harrier का इलेक्ट्रिक वर्जन
  9. UPI में बड़ा बदलाव: स्कैम को रोकने के लिए हटाया जा रहा है यह फीचर
  10. Redmi A5 में हो सकता है 6.88 इंच का डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »