HCLTech ने 2026 के लिए कुछ चुनिंदा फ्रेशर्स की सैलरी में बड़ा इजाफा किया है, खासकर AI और एडवांस टेक स्किल्स वाले कैंडिडेट्स के लिए।
HCLTech ने AI स्किल्स वाले फ्रेशर्स के लिए सैलरी स्ट्रक्चर बदला
HCLTech ने 2026 के लिए फ्रेशर हायरिंग को लेकर चुपचाप बड़ा बदलाव किया है। IT सेक्टर में जहां कुल मिलाकर हायरिंग अभी भी सावधानी के दौर से गुजर रही है, वहीं HCLTech ने कम लेकिन ज्यादा स्किल्ड इंजीनियर्स पर ज्यादा खर्च करने का रास्ता चुना है। खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा और एडवांस डिजिटल टेक्नोलॉजी में मजबूत पकड़ रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए कंपनी ने एंट्री-लेवल सैलरी का बेंचमार्क ऊपर कर दिया है। इस कदम के साथ HCLTech उन चुनिंदा भारतीय IT कंपनियों में शामिल हो गई है, जो फ्रेशर्स को भी प्रीमियम पैकेज देने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उनकी स्किल्स कंपनी की लॉन्ग-टर्म टेक स्ट्रैटेजी से मेल खाती हों।
HCLTech ने कुछ चुनिंदा फ्रेशर्स के लिए एक खास कैटेगरी बनाई है, जिसे अंदरूनी तौर पर “एलीट कैडर” कहा जा रहा है। इस ग्रुप में शामिल इंजीनियर्स से AI, डेटा इंजीनियरिंग, डिजिटल इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी और एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस एरियाज में काम करने की उम्मीद की जाएगी। इन फ्रेशर्स के लिए सालाना सैलरी पैकेज 18 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये तक जा सकता है, जो आम IT फ्रेशर पैकेज से कई गुना ज्यादा है।
इस फैसले के पीछे की सोच को लेकर HCLTech के चीफ पीपल ऑफिसर राम सुंदरराजन ने कंपनी की दिसंबर तिमाही की अर्निंग्स कॉल में बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि कंपनी पहले ही साफ कर चुकी है कि एलीट इंजीनियर्स के लिए एंट्री-लेवल सैलरी रेगुलर हायरिंग से तीन से चार गुना ज्यादा होगी। उनके मुताबिक, टॉप क्वालिटी टैलेंट को आकर्षित करने के लिए HCLTech को मार्केट में कॉम्पिटिटिव रहना जरूरी है, खासकर तब जब फोकस हाई-एंड टेक स्किल्स पर हो।
HCLTech ही अकेली कंपनी नहीं है जो फ्रेशर सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव कर रही है। Infosys भी AI और एडवांस डिजिटल सर्विसेज की तरफ शिफ्ट को देखते हुए कुछ एंट्री-लेवल रोल्स के लिए ज्यादा पैकेज ऑफर कर रही है। Infosys 2025 ग्रेजुएट्स के लिए ऑफ-कैंपस हायरिंग की तैयारी कर रही है, जहां पैकेज 7 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये सालाना तक जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच LIVE, आज ऐसे देखें फ्री!
Ola ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट, EV नहीं! घर में यूज होता है, Rs 999 में बुकिंग शुरू