IPL 2022 : Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals फाइनल मैच को आज ऐसे देखें ऑनलाइन

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर देखा जा सकता है। 

IPL 2022 : Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals फाइनल मैच को आज ऐसे देखें ऑनलाइन

Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals का मैच आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

ख़ास बातें
  • मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा।
  • गुजरात टाइटंस पहली बार में ही पहुंची फाइनल तक
  • राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद दूसरी बार पहुंची फाइनल तक
विज्ञापन
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) के 15वें सीजन का फाइनल मैच रविवार यानि आज, 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। अनुमान है कि मैच को देखने स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शकों की भीड़ होगी। BCCI ने इस आखिरी मैच के लिए मैदान पर 100 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दी है। साथ ही अबकी बार क्लोजिंग सेरेमनी की भी वापसी हुई है। मैच के साथ साथ दर्शकों को एआर रहमान के संगीत से सजी शाम का आनंद लेने का भी मौका मिलेगा। 

मैच की एक खास बात ये भी है कि इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने पहली बार हिस्सा लिया था और वह पहली बार में ही फाइनल्स में पहुंच गई। टीम ने पहले क्वॉलिफाइंग मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। दूसरे क्वॉलिफाइंग मैच में राजस्थान की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। 14 साल के बाद राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से से फाइनल्स में खड़ी हो पाई है। 

गुजरात के पास प्लस पॉइंट है कि मैच उसके घरेलू मैदान में होने जा रहा है, इसलिए टीम में कॉन्फिडेंस ज्यादा देखने को मिल सकता है। साथ ही टीम में इस बात को लेकर भी उत्साह होगा कि वो घरेलू मैदान में ट्रॉफी को हासिल करे, क्योंकि घर में आकर कोई दूसरा मैच जीत ले जाए, ये तो किसी को भी गंवारा नहीं होता। गुजरात टाइटंस ने इस लीग में 14 मैच खेले और 10 मैच जीते। उसके बाद 15वें मैच में इसने राजस्थान को हराकर पहला क्वालिफायर क्लियर किया। 

राजस्थान की बात करें तो टीम ने इससे पहले 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था। टीम के पास ये दूसरा मौका होगा कि वो आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करे। राजस्थान रॉयल्स ने क्वॉलिफायर 2 में बैंगलोर के खिलाफ मैच खेला जिसमें उसने 7 विकेट से बैंगलोर की टीम को हराया। 

जैसा कि पहले बताया गया है, मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। टीमों के आपसी मुकाबले की बात करें तो, दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक एक दूसरे के खिलाफ केवल 2 मैच खेले हैं, इसमें गुजरात की टीम ने दोनों मैचों राजस्थान रॉयल्स को हराया था। फाइनल दोनों टीमें तीसरी बार एक दूसरे के सामने होंगीं। 

गुजरात की संभावित प्लेइंग-11: 
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साईं किशोर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11: 
संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय।

How to watch IPL 2022 Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals (GT vs RR) Match Live

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर देखा जा सकता है। 
 

How to watch IPL 2022 online in India

Disney+ Hotstar भारत में IPL 2022 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए ऑफिशिअल स्ट्रीमिंग पार्टनर है। भारत में IPL मैच देखने का सबसे सस्ता तरीका Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन है जो 499 रुपये प्रति वर्ष की कीमत पर उपलब्ध है।
 

How to Watch IPL 2022 Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals (GT vs RR) Match Online Live Stream

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) का लाइव मैच (Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals Live Match Online) आप Disney+ Hotstar, Jio TV, और Airtel TV पर भी देख सकते हैं। 


Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhar card, ये है आसान तरीका
  2. Flipkart Big Billion Days 2025: स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफर का खुलासा
  3. 98, 85, 75 इंच डिस्प्ले वाले TCL X11L TV हुए लॉन्च, कंपनी ने कहा टीवी का बादशाह
  4. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  5. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  6. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
  7. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  8. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »