Google ने जारी किया Android 15 Beta 3, मिले ये नए फीचर्स!

Google ने एंड्रॉइड 15 बीटा 3 को मंगलवार को रोल आउट कर दिया है। यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल के आगामी अपडेट में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Google ने जारी किया Android 15 Beta 3, मिले ये नए फीचर्स!

Photo Credit: Google

Google Pixel 8 Pro में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Google ने एंड्रॉइड 15 बीटा 3 को मंगलवार को रोल आउट कर दिया है।
  • तीसरे बीटा पेश के साथ एंड्रॉइड 15 अब प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी पर पहुंचा है।
  • डेवलपर्स अब अपने एप्लिकेशन के साथ नए फीचर्स को इंटीग्रेटेड कर सकते हैं।
विज्ञापन
Google ने एंड्रॉइड 15 बीटा 3 को मंगलवार को रोल आउट कर दिया है। यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल के आगामी अपडेट में एक बड़ा कदम साबित होगा, जिसका इस्तेमाल 3 बिलियन से ज्यादा एक्टिव डिवाइसेज पर किया जाता है। तीसरे बीटा के रिलीज के साथ एंड्रॉइड 15 अब प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी पर पहुंच गया है, जिसका मतलब है कि डेवलपर्स अब अपने एप्लिकेशन के साथ नए फीचर्स को इंटीग्रेटेड कर सकते हैं जो कि एंड्रॉयड 15 के रिलीज से पहले उपलब्ध है।


Android 15 Beta 3 Features


Google अब अपने स्मार्टफोन मॉडल Pixel 6, Pixel 6a और Pixel 6 Pro से लेकर नए Pixel 8, Pixel 8a और Pixel 8 Pro तक एंड्रॉयड 15 बीटा 3 को रोल आउट कर रहा है। यूजर्स एंड्रॉइड 15 बीटा 3 रिलीज को अपने पिक्सल फोल्ड और पिक्सल टैबलेट पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं। नया बीटा रिलीज जून 2024 सिक्योरिटी पैच लाता है, ठीक एंड्रॉइड 14 के स्टेबल वर्जन की तरह, जिसे इस महीने की शुरुआत में नए फीचर्स के साथ यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था। इस बीच गूगल प्ले सर्विस को एंड्रॉइड 15 बीटा 3 पर वर्जन 24.16.17 में अपडेट किया गया है।


Android 15 Beta 3 में क्या है नया


पिछले वर्जन से अलग Google ने सिर्फ एक यूजर फेसिंग फीचर में सुधार करने के लिए लिस्टेड किया है जो एंड्रॉइड 15 बीटा 3 रिलीज का हिस्सा है। तीसरे बीटा में अपडेट करने के बाद यूजर्स पासकी का इस्तेमाल करके एक टैप से ऐप्स में लॉगिन कर सकेंगे। Google का कहना है कि एंड्रॉइड 15 एक कार्ड पेश करेगा जो यूजर्स को जानकारी देगा कि वे ऐप्स में लॉग इन करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट या फेशियल रिकॉग्निशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे लॉगिन प्रोसेसर आसान हो जाएगा।

एंड्रॉइड 15 बीटा 3 के साथ आने वाला एक और सुधार कीबोर्ड के ऊपर, सजेशन रो में सेव किए गए लॉगिन के साथ पासकी और Google के साथ साइन इन ऑप्शन देखने की कैपेसिटी है। कंपनी के अनुसार, ये ऑप्शन पासवर्ड फील्ड में ड्रॉप-डाउन मीनू में भी दिखाए जाएंगे। इस बीच 9to5Google ने पिक्सल फोल्ड के लिए एक बेहतर वॉलपेपर एडिटर देखा जो आपको वॉलपेपर लगाने से पहले दोनों डिस्प्ले की प्रीव्यू करने देता है, साथ ही एक नया एडेप्टिव स्क्रीन टाइमआउट ऑप्शन भी देता है जो इस्तेमाल में न होने पर स्क्रीन को बंद कर देता है। इसके अलावा नया बीटा रिलीज फुल वॉल्यूम मीनू को बिना मिनीमाइज के ऑप्शन के दिखाता है और स्क्रीनशॉट प्रीव्यू अब एंड्रॉइड 15 बीटा 3 पर बटन के ऊपर दिखाता है।


Android 15 Beta 3 कैसे करें डाउनलोड


Google के अनुसार, अगर आपने अपने गूगल पिक्सल फोन या टैबलेट को कंपनी के बीटा प्रोग्राम में एनरोल किया है तो आपको आने वाले दिनों में ऑटोमैटिक तौर पर ओवर-द-एयर अपडेट प्राप्त होगा। अगर आप एंड्रॉयड 15 बीटा 3 अपडेट के लिए मैनुअली चेक करना चाहते हैं तो आपको सेटिंग ऐप खोलनी होगी, उसके बाद सिस्टम, सॉफ्टवेयर अपडेट, सिस्टम अपडेट, चेक फॉर अपडेट पर टैप करना होगा। अपडेट इंस्टॉल होने के बाद, आपको प्रोसेस पूरा करने के लिए रिबूट करना होगा।

आप अपने डिवाइस पर एंड्रॉयड 5 बीटा 3 अपडेट के फैक्ट्री इमेज भी फ्लैश कर सकते हैं, या अगर आपके पास पिक्सल डिवाइस नहीं है तो एमुलेटर में नया बीटा वर्जन टेस्ट कर सकते हैं। जैसे कि बीटा अपडेट स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर रिलीज से कम स्टेबल होते हैं तो इन्हें अपने प्राइमरी डिवाइस पर इंस्टॉल करने की सलाह नहीं दी जाती है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Android 15 Beta 3, Android 15 Beta 3 Features, Google
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  2. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
  3. OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. सिंगल चार्ज में 70 घंटे चलने वाले TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस
  5. 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ Vivo Y300 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Reliance Jio को हुआ 79 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान, BSNL को मिले नए कस्टमर्स
  7. Facebook Messenger हुआ जबरदस्त, HD वीडियो कॉल के साथ AI बैकग्राउंड जैसे फीचर्स आए
  8. 108MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा HMD Fusion, Amazon पर हुआ लिस्‍ट, जानें प्रमुख फीचर्स
  9. 200MP कैमरा वाली Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
  10. OPPO Find X8, Find X8 Pro हुए Dimensity 9400 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें भारत में कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »