Android 15 ज्यादा इमर्सिव स्पैटिएल ऑडियो एक्सीपरियंस प्रदान करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि Google Bluetooth Low Energy (LE) के जरिए डायनामिक स्पैटियल ऑडियो की पेशकश कर सकता है। इसके अलावा इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कथित तौर पर हेड-ट्रैकिंग लेटेंसी कम होगी, बैंडविड्थ का ज्यादा इस्तेमाल होगा और बैटरी जीवन में सुधार होगा। हाल ही में एंड्रॉइड 15 से खुलासा हुआ था कि डिवाइसेज स्टैंडबाय बैटरी लाइफ को 3 घंटे तक बढ़ा सकता है।
एंड्रॉइड अथॉरिटी की
रिपोर्ट के अनुसार, टिपस्टर मिशाल रहमान ने सुझाव दिया कि अगले एंड्रॉइड अपडेट में डिवाइस के स्पैटियल ऑडियो अनुभव को बेहतर करने के लिए ब्लूटूथ LE ऑडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्तमान में एंड्रॉइड इसका इस्तेमाल करते हुए डायनामिक स्पैटियल ऑडियो का सपोर्ट नहीं करता है।
रिपोर्ट से पता चला है कि डायनामिक स्पैटियल ऑडियो का इस्तेमाल करने के लिए हेडसेट में लो-लेटेंसी ब्लूटूथ के इस्तेमाल के लिए जरूरी स्मार्टफोन कॉन्फिगरेशन के अलावा हेड-ट्रैकिंग सेंसर की जरूरत होती है। हालांकि, यह एक पावर की खपत करने वाला फीचर बताया गया है, जिसका बैटरी लाइफ पर काफी प्रभाव पड़ सकता है।
रहमान के अनुसार, Google ने अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि
एंड्रॉइड 15 अपडेट ब्लूटूथ LE ऑडियो के लिए सपोर्ट लाएगा जिसका इ्स्तेमाल स्मार्टफोन पर स्पैटियल ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।
एंड्रॉइड मीडिया और कैमरा के प्रोडक्ट मैनेजर कार्तिक वीरा के अनुसार, ब्लूटूथ क्लासिक ऑडियो पर ऑडियो प्रदान करने के बजाय ब्लूटूथ LE कथित तौर पर और भी ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस के लिए लो हेड-ट्रैकिंग लेटेंसी और बेहतर बैंडविड्थ इस्तेमाल प्रदान करता है।
Android 15 Beta 2 Features
Google I/O में कंपनी ने एंड्रॉइड 15 बीटा 2 अपडेट की भी घोषणा की है, जिसके बाद इसे चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया गया। यह प्राइवेट स्पेस नाम की एक नई सिक्योरिटी और प्राइवेसी ओरिएंटेड फीचर लाता है, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर सिक्योर लोकेशन पर ऐप्स छिपाने की सुविधा देता है। इसके अलावा एंड्रॉइड 15 बीटा 2 अपडेट कई सिक्योरिटी फीचर्स भी प्रदान करता है, जिसमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक भी शामिल है। इसके अलावा ऑफलाइन डिवाइस लॉक नाम का एक अन्य फीचर भी पेश किया गया है जो कि यूजर्स द्वारा इंटरनेट बंद किए जाने पर स्मार्टफोन को ऑटोमैटिक तौर पर लॉक कर सकती है।