Google Assistant पर 26 जनवरी से बंद होने जा रहे हैं ये 17 फीचर्स!

Google के पॉपुलर वॉयस कमांड ऐप Google Assistant में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Google Assistant पर 26 जनवरी से बंद होने जा रहे हैं ये 17 फीचर्स!

वॉयस असिसटेंट गूगल का पॉपुलर असिस्टेंट ऐप है जो वॉयस कमांड के जरिए काम करता है।

ख़ास बातें
  • क्वालिटी और रिलायबिलिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी हटाएगी फीचर्स।
  • 17 फीचर्स को गूगल वॉयस असिस्टेंट से हटाया जाने वाला है।
  • 26 फरवरी तक कंपनी इनमें से अधिकतर फीचर्स को पूरी तरह से हटा चुकी होगी।
विज्ञापन
Google Assistant की मदद आपने भी कभी न कभी जरूर ली होगी। वॉयस असिसटेंट गूगल का पॉपुलर असिस्टेंट ऐप है जो वॉयस कमांड के जरिए काम करता है। लेकिन कंपनी इसमें से अब कई फीचर्स को हटाने जा रही है। एक या दो नहीं, बल्कि 17 फीचर्स को गूगल वॉयस असिस्टेंट से हटाया जाने वाला है। कंपनी ने कहा है कि गूगल असिस्टेंट की क्वालिटी और रिलायबिलिटी यानी इस पर निर्भरता को और बेहतर बनाने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है। आइए जानते हैं 17 फीचर्स को हटाने के बाद कैसे बदल जाएगा गूगल असिस्टेंट के काम करने का तरीका। 

Google के पॉपुलर वॉयस कमांड ऐप Google Assistant में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी 17 फीचर्स को इसमें से हटाने जा रही है। यह फीचर्स 26 जनवरी से हटा दिए जाएंगे। अगर 26 जनवरी के बाद आप इन फीचर्स को इस्तेमाल करेंगे तो ये उपलब्ध नहीं होंगे। 9to5Google के अनुसार 26 फरवरी तक कंपनी इनमें से अधिकतर फीचर्स को पूरी तरह से हटा चुकी होगी। आइए बताते हैं इनके बारे में। 
  • Google Play Books पर अब ऑडियो बुक्स वॉयस के जरिए कंट्रोल नहीं किया जा सकेगा। लेकिन मोबाइल से इन्हें कास्ट जरूर किया जा सकेगा। 
  • कुकिंग का शौक रखने वालों के लिए भी बुरी खबर है। अब यहां कुक मैनेजमेंट नहीं किया जा सकेगा। रेसिपी ट्रांसफर करना, इंस्ट्रक्शनल वीडियो, और स्टेप बाय स्टेप गाइड को अब हटाया जा रहा है। लेकिन रेसिपी को ऑनलाइन सर्च जरूर किया जा सकेगा। 
  • गूगल असिस्टेंट पर अब मीडिया सेटिंग नहीं की जा सकेगी। यानी मीडिया, म्यूजिक या रेडियो और अलार्म आदि की सेटिंग वॉयस के जरिए मैनेज नहीं की जा सकेगी। 
  • स्मार्ट डिस्प्ले और स्पीकर्स पर स्टॉपवॉच मैनेजमेंट भी कंपनी हटाने जा रही है। लेकिन यहां अलार्म सेटिंग और टाइमर सेट करने का फीचर जारी रहेगा। 
  • डिवाइस को वॉयस कॉल करना या गूगल फैमिली ग्रुप में ब्रॉडकास्ट अब नहीं हो सकेगा। लेकिन घर के अंदर डिवाइसेज पर ब्रॉडकास्ट जारी रहेगा। 
  • वॉयस के जरिए अब आप ईमेल, वीडियो, या ऑडियो मैसेज नहीं भेज पाएंगे। लेकिन कॉलिंग, और टेक्स्ट मैसेज भेजना जारी रहेगा। 
  • वॉयस के जरिए कॉन्टेक्ट इंफॉर्मेशन नहीं मांगी जा सकेगी। लेकिन कॉल किया जा सकेगा। 
  • Fitbit Sense और Versa 3 डिवाइसेज पर वॉयस कंट्रोल एक्टविटीज अब उपलब्ध नहीं होंगी। 
  • इसके बजाए अब यूजर को एक्टिविटी कंट्रोल के लिए बटन इस्तेमाल करना होगा। लेकिन पिक्सल वॉच पर वॉयस कंट्रोल सपोर्ट जारी रहेगा। 
  • अपने ट्रेवल प्लान्स अब वॉयस के जरिए चेक नहीं कर पाएंगे। लेकिन फ्लाइट स्टेटस चेक कर सकते हैं। 
  • पेमेंट सेंड करना, रिजर्वेशन करना, या सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करना अब गूगल असिस्टेंट के माध्यम से नहीं हो सकेगा। लेकिन आप वॉयस असिस्टेंट के जरिए ऐप को खोल सकेंगे। 

ये सभी बदलाव Google Assistant में होने जा रहे हैं। यानी आने वाले कुछ दिनों में ये सभी फीचर्स गूगल असिस्टेंट से नदारद हो जाएंगे। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. CES 2026: स्मार्टबैंड, रिंग के बाद अब स्मार्ट जूलरी! Nirva के खूबसूरत नेकलेस-ब्रेसलेट बताएंगे आपका मूड, सुधारेंगे रिश्ते!
  2. Samsung Galaxy S26 की लॉन्च डेट फिर लीक, मार्च में इस दिन से शुरू होगी सेल! जानें सबकुछ
  3. Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
  4. Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
  5. ChatGPT for Healthcare: OpenAI ChatGPT की अब हेल्थकेयर में एंट्री! अस्पतालों, डॉक्टर्स को ऐसे होगा फायदा
  6. स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी
  7. मोबाइल का इस्तेमाल जल्द हो सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ 15 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
  8. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. साउथ अफ्रीका में नहीं शुरू हो सकता है Starlink, क्योंकि मैं काला नहीं हूं, मस्क ने बताई बड़ी वजह
  10. ट्रैफिक में थकान होगी कम! Ather 450X को अपडेट के जरिए मिला नया क्रूज फीचर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »