Google One के Lite प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति माह है, जबकि Basic और Standard प्लान क्रमश: 130 रुपये प्रति माह और 210 रुपये प्रति माह की कीमत में आते हैं। वहीं, सबसे महंगा Premium प्लान है, जिसकी प्रति माह कीमत 650 रुपये है।
Photo Credit: Unsplash
Google One के Premium प्लान की रेगुलर कीमत 650 रुपये प्रति माह है
Diwali सेल्स के साथ Google ने भी अपने क्लाउड स्टोरेज और सब्सक्रिप्शन पर फेस्टिव ऑफर चलाया है। Google One के सब्सक्रिप्शन पर खास प्रोमो मिल रहा है, जिसके तहत सिर्फ 11 रुपये प्रति माह में 2TB तक स्टोरेज मिल सकती है। मजे की बात यह है कि यही ऑफर सभी स्टोरेज प्लान पर लागू है। यह ऑफर लिमिटेड-पीरियड के लिए है। Google One एक स्पेशल सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसके तहत यूजर्स को Google Photos, Google Drive और AI के बेनिफिट्स मिलते हैं। प्लान के हिसाब से यूजर्स को एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। चलिए आपको ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Google One Diwali ऑफर सीमित समय के लिए इसका फायदा उठाने के लिए यूजर्स को किसी भी प्लान को 31 अक्टूबर से पहले चुनना होगा। ऑफर सभी प्लान में लागू है, जिसमें 30GB से 2TB तक के क्लाउड स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। सभी प्लान 11 रुपये प्रति माह में मिल रहे हैं। हालांकि, ये ऑफर शुरुआती 3 महीने के लिए है, जिसके बाद यूजर्स को रेगुलर कीमत देनी होगी, जिनकी जानकारी नीचे उपलब्ध हैं।
बता दें कि प्लान की शुरुआत Lite से होती है, जिसमें 30GB क्लाउड स्टोरेज मिलती है। इसके बाद Basic प्लान है, जिसमें 100GB क्लाउड स्टोरेज है। एक प्लान Standard नाम से आता है, जिसमें 200GB स्टोरेज मिलती है। सबसे अधिक स्टोरेज Premium प्लान में मिलती है, जिसमें यूजर्स 2TB क्लाउड स्टोरेज का बेनिफिट ले सकते हैं।
रेगुलर कीमत की बात करें, तो Lite प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति माह है, जबकि Basic और Standard प्लान क्रमश: 130 रुपये प्रति माह और 210 रुपये प्रति माह की कीमत में आते हैं। वहीं, सबसे महंगा Premium प्लान है, जिसकी प्रति माह कीमत 650 रुपये है। इन सभी के लिए Annual पेमेंट ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें गूगल के मुताबिक, यूजर्स 37% तक बचत कर सकते हैं। Lite से Premium की ओर चलते हुए इनकी कीमतें क्रमश: 708 रुपये, 1,560 रुपये, 2,520 रुपये और 7,800 रुपये है। हालांकि, सीमत समय के लिए इन्हें भी क्रमश: 479 रुपये, 1,000 रुपये, 1,600 रुपये और 4,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
नोट: पेमेंट मैथड वैरिफाई करने के बाद शुरुआती 3 महीने तक हर महीने 11 रुपये चार्ज लिया जाएगा, जिसके बाद आपके पेमेंट मैथड से अपने आप रेगुलर कीमत चार्ज होनी शुरू हो जाएगी। यदि आप तीन महीने के बाद या उससे पहले कंटिन्यू नहीं करना चाहते, तो आप प्लान को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। गूगल ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है, ऐसे में माना जा रहा है कि ऑफर केवल सीमत यूजर्स को दिखाई दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन