Google का Diwali ऑफर, 2TB क्लाउड स्टोरेज अब सिर्फ Rs 11 में! ऐसे करें क्लेम
Google ने Diwali के मौके पर अपने क्लाउड स्टोरेज सर्विस Google One पर धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स सिर्फ 11 रुपये प्रति माह में सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यह ऑफर पहले तीन महीने तक के लिए वैध है और उसके बाद रेगुलर प्राइस लागू होगा। ऑफर सभी प्लान्स - 100GB, 200GB और 2TB पर उपलब्ध बताया जा रहा है। यह प्रमोशन लिमिटेड टाइम के लिए है और यूजर्स इसे Google One ऐप या वेबसाइट से एक्टिवेट कर सकते हैं।