इंटरनेट सर्च इंजन Google को चलाने वाली कंपनी Alphabet के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Sundar Pichai को अमेरिका में भारतीय राजदूत से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर कहा, "भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं इसे अपने साथ रखता हूं।"
भारतीय अमेरिकी पिचाई को ट्रेड एंड इंडस्ट्री कैटेगरी में इस वर्ष के लिए पद्म भूषण दिया गया है। तमिलनाडु के मदुरई में जन्मे पिचाई इस वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले 17 लोगों में शामिल हैं। उन्हें शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को में उनके परिवार के निकट सदस्यों की मौजूदगी में देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया गया। अमेरिका में भारतीय राजदूत से पुरस्कार मिलने के बाद पिचाई ने
कहा, "मैं भारत सरकार और भारत के लोगों का इस बड़े सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं। जिस देश ने मुझे सफल बनाया है उससे ऐसा सम्मान प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।"
उनका कहना था, "मैं सौभाग्यशाली था कि मुझे ऐसा परिवार मिला जो सीखने और ज्ञान को महत्व देता था। मेरे अभिभावकों ने मुझे आगे बढ़ाने के लिए बहुत बलिदान दिया है।" पिचाई ने कहा कि वह गूगल और भारत के बीच शानदार पार्टनरशिप को जारी रखने के लिए काम करेंगे और टेक्नोलॉजी के फायदों को अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
हालांकि, गूगल के कारोबारी तरीकों को लेकर भारत में कड़ी
स्क्रूटनी की जा रही है। हाल ही में Alphabet को ऐप डिवेलपर्स के लिए देश में थर्ड-पार्टी बिलिंग या पेमेंट प्रोसेसिंग सर्विसेज की अनुमति देने का आदेश दिया गया है। कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने कॉम्पिटिशन के खिलाफ तरीकों का इस्तेमाल करने के कारण कंपनी पर लगभग 932 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे पहले गूगल पर Android ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े गलत कारोबारी तरीकों के लिए लगभग 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस बारे में CCI ने ऑर्डर में कहा था कि गूगल ने अपनी दबदबे वाली स्थिति का गलत इस्तेमाल करते हुए ऐप डिवेलपर्स को कंपनी के इन-ऐप पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया है। डिवेलपर्स के लिए अपने कार्य से कमाने का एक बड़ा जरिया इन-ऐप डिजिटल गुड्स की बिक्री करना होता है। इसके अलावा गूगल को आठ सुधार करने के लिए कहा गया है। इनमें इन-ऐप परचेज या ऐप्स परचेज करने के लिए ऐप डिवेलपर्स को किसी थर्ड-पार्टी बिलिंग या पेमेंट प्रोसेसिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करने से नहीं रोकना शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Online,
Google,
Partnership,
Technology,
Market,
Sunder Pichai,
Payment,
Government,
Award,
Padma Bhushan,
America