ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के तीसरे दिन 10 घंटे के अंदर 5 लाख स्मार्टफोन बिके।
(यह भी पढ़ें:
फ्लिपकार्ट सेल: मोबाइल पर धमाकेदार ऑफर)
फ्लिपकार्ट ने बयान जारी करके कहा, ''इसके साथ भारत में 10 घंटे में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचने का नया रिकॉर्ड बन गया है। यह रिकॉर्ड ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए है।''
फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज फेस्टिव सेल की शुरुआत मंगलवार को हुई थी और यह शनिवार तक चलेगी। मोबाइल पर छूट की शुरुआत बुधवार मध्यरात्रि 12 बजे से हुई।
हैंडसेट की बिक्री के मामले में बंगलुरू, दिल्ली और मुंबई सबसे आगे रहे। फ्लिपकार्ट ने यह भी बताया कि नागपुर, इंदौर, कोयम्बटूर, विशाखापत्तनम और जयपुर के कंज्यूमर में भी सेल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
बंगलुरु स्थित इस कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बार 4जी डिवाइस ज्यादा मांग में थे। 10 घंटे में बिके सभी फोन में से 75 फीसदी 4जी हैंडसेट हैं।
आपको बता दें कि इस सेल के पहले दिन फ्लिपकार्ट ने पहले 10 घंटे में 10 लाख प्रोडक्ट बेचे थे। इस दौरान करीब 60 लाख बार इस प्लेटफॉर्म को विज़िट किया गया। कंपनी के मुताबिक, पहले दिन प्रति सेकेंड औसतन 25 प्रोडक्ट बेचे गए थे।