Fiido X इलेक्ट्रिक बाइक एक फोल्डेबल साइकिल है, जिसके लेटेस्ट वर्जन को हाल ही में घोषित किया गया था। अब, कंपनी इस ई-बाइक पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल पर 200 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) की बंपर छूट दे रही है। बता दें कि Fiido X ई-बाइक की टॉप स्पीड 25km/h है। यह मॉडल मैग्नीशियम फ्रेम से लैस है, जिसकी वजह से यह हल्की और कॉम्पैक्ट है। यह सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
Fiido अपनी पॉपुलर Fiido X ई-बाइक पर बंपर छूट ऑफर कर रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 200 डॉलर की छूट दे रही है। बता दें कि विभिन्न रीजन में इस ई-बाइक की कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1.47 लाख रुपये) से 1,999 डॉलर (करीब 1.64 लाख रुपये) है। डिस्काउंट हासिल करने के लिए ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक साइकिल में
FX20 कूपन कोड लगाना होगा।
डिस्काउंट कूपन सीमित समय के लिए काम करेगा।
ई-बाइक फिलहाल अमेरिका, यूरोप, यूके और कनाडा में उपलब्ध है।Fiido इस
ईलेक्ट्रिक साइकिल के साथ दो एसेसरीज फ्री दे रही है, जिनमें एक Fiido X Electric Bike Fenders और Fiido X Electric Bike Kickstand शामिल हैं। दोनों की कीमत क्रमश: 34 डॉलर (करीब 2,800 रुपये) और 19 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) है।
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25km/h है। यह मॉडल मैग्नीशियम फ्रेम से लैस है, जिसकी वजह से यह हल्का और कॉम्पैक्ट है। इसमें 7-स्पीड ट्रांस्मिशन मिलता है, जिसके चलते इसकी स्पीड को बदला जा सकता है। इसमें सीटपोस्ट इंटिग्रेटेड बैटरी पैक मिलता है, जो मॉडल को 130 किलोमीटर की रेंज निकालने में मदद करता है। Fiido X मॉडल में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है।