Evtric Motor ने बुधवार को EV India Expo 2022 में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जिनके मॉडन नेम Rige HS और Mighty Pro है। दोनों ई-स्कूटर हाई-स्पीड EV हैं, जिनकी टॉप स्पीड 55-65 kmph है। रेंज के मामले में भी यह प्रतियोगिता को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की फुल चार्ज रेंज 120 km बताई गई है।
कीमत की बात करें, तो Evtric Ride HS की भारत में कीमत 81,838 रुपये है, जबकि Mighty Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79,567 रुपये में लॉन्च किया गया है। राइड एचएस ई-स्कूटर रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है, जबकि माइटी प्रो को रेड, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित EV India Expo 2022 में पेश किया गया है।
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए इन्हें बुक कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Evtric Ride HS की में रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 km की रेंज निकालने में सक्षम है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का यह भी दावा है कि इसके बैटरी पैक को 4 घंटे से कम समय में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
वहीं, Evtric Mighty Pro में भी राइड एचएस की तरह रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो कंपनी के दावे अनुसार 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। इस स्कूटर की फुल चार्ज रेंज भी 120 km बताई गई है। वहीं, यह चंद सेकंड में 65 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में भी सक्षम है।